Sunday, August 24, 2014

इस तरह पता करें आपका वेटिंग टिकट कंफर्म होगा या नहीं

कोटा। ट्रेन में सफर करने वाले उन यात्रियों के लिए अच्छी खबर है, जो टिकट कन्फर्म न होने के चलते कई परेशानियों से गुजरते हैं। एक वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.कन्फर्मटीकेटी.कॉम (www.confirmtkt.com) ने इसका समाधान निकाला है।इसके माध्यम से यह पता चलता है कि वेटिंग टिकट कंफर्म होगा या नहीं। वेबसाइट आपको मेल करके सूचित करती है कि आपके वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की संभावना कितनी है। यह टिकट कन्फर्म होने पर आपको सूचना भी देती है।
एंड्रॉयड यूजर्स इस एप्लिकेशन को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर सकते हैं। यह आपके वेटिंग लिस्ट टिकट के बारे में भविष्यवाणी करके बताएगा कि आपकी टिकट कंफर्म होगा या नहीं।जिस तरह मनुष्य अपने अतीत के अनुभवों से सीखता है, ठीक उसी तरह से यह एप हर ट्रेन के वेटिंग लिस्ट टिकट के इतिहास को देखकर भविष्यवाणी करता है। यह इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह वर्तमान के अनुभवों को भी समेटता जाएगा।रेलवे के अनुसार इस एप को दो इंजीनियरों दिनेश और श्रीपद ने मिलकर बनाया है। उन्होंने कई तरह  के एप बनाए और अंत में टिकट कन्फर्मेशन के बारे में बताने वाले इस एप को बनाने में सफल रहे। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता अजय माइकल ने बताया कि रेलवे बोर्ड युवा इंजीनियरों को सम्मानित करने पर विचार कर रहा है। जिन्होंने टिकट कंफर्मेशन के लिए एक नई वेबसाइट का निर्माण किया है। अब यात्रियों को टिकट आरक्षित कराने में राहत मिलेगी।

0 comments:

Post a Comment