Friday, August 15, 2014

पराया एटीएम सिर्फ तीन बार होगा मुफ्त

मुंबई। बार-बार एटीएम से पैसा निकालने की आदत बदलनी होगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने दूसरे बैंक के एटीएम से मुफ्त ट्रांजैक्शन की संख्या को घटा दिया है। एक नवंबर से हर महीने में पांच के बजाय सिर्फ तीन ही मुफ्त ट्रांजैक्शन किए जा सकेंगे। अनुमत संख्या से अधिक प्रत्येक लेन-देन पर 20 रुपये चुकाने होंगे। यह व्यवस्था दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलूर, कोलकाता और हैदराबाद में लागू होगी। इंडियन बैंक्स एसोसिएशन ने इस बाबत केंद्रीय बैंक से सिफारिश की थी। अपने बैंक के एटीएम के संदर्भ में आरबीआइ ने कहा है कि बैंकों को कम से कम प्रत्येक महीने पांच मुफ्त ट्रांजैक्शन की अनुमति देनी ही होगी।

0 comments:

Post a Comment