Sunday, August 3, 2014

आयकर भरने वालों से विभाग की ईमेल आईडी रखने की अपील

कोटा। आयकर रिटर्न भरने वालों से उनका मोबाइल फोन नंबर और निजी मेल आईडी मांगने के बाद इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स देने वाले सभी लोगों से विभाग की आधिकारिक ईमेल आईडी को अपने इनबॉक्स के 'सेफ लिस्ट' में शामिल करने का अनुरोध किया है। आईटी डिपार्टमेंट ने यह अपील इसलिए की है ताकि डिपार्टमेंट की तरफ से उन्हें भेजा जाने वाला ईमेल टैक्स भुगतान करने वालों के ईमेल अकाउंट के स्पैम या जंक फोल्डर में न चला जाए। आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'टैक्स का भुगतान करने वालों को बस इतना करना है कि उन्हें आईटी डिपार्टमेंट की ईमेल आईडी को मेलबॉक्स की सेफ लिस्ट में शामिल करना है। इससे जब वह व्यक्ति डिपार्टमेंट के पोर्टल पर अपने ईमेल और मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने की कोशिश करेगा, तब कंप्यूटर सिस्टम की तरफ से उसे एक पिन मिलेगा।' अधिकारी ने कहा, 'यदि यह पिन गलती से स्पैम या जंक बॉक्स में चला गया तो फिर इसे खोजने में काफी परेशानी होती है।'
आईटी डिपार्टमेंट ने टैक्स चुकाने वाले लोगों से अपनी सेफ लिस्ट को डिपार्टमेंट के हैंडल DONOTREPLY@incometaxindiaefiling.gov.in पर जाकर वेरिफाई करने के लिए कहा है।  एक बार डिपार्टमेंट के ऑफिशियल हैंडल से ईमेल मिलने के बाद टैक्स का भुगतान करने वाले पिन की मदद से अपना टैक्स रिटर्न आसानी से भर सकते हैं। सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेज ने हाल ही में ऑनलाइन रिटर्न के लिए नए सिरे से नोटिफिकेशन जारी किए हैं और इसके मुताबिक ऑनलाइन टैक्स भरने वालों को अब अपने मोबाइल नंबर और पर्सनल ईमेल की जानकारी आईटी विभाग को देना होगा। इसका मकसद टैक्स से जुड़े मामलों में टैक्स का भुगतान करने वालों के साथ संपर्क में रहना है।

0 comments:

Post a Comment