Monday, January 2, 2017

जनधन खातों से 15 दिन में निकले 3,285 करोड़ रुपये

जनधन खातों से बीते 15 दिनों में पूरे देश में 3,285 करोड़ रुपये निकाले गए हैं। इससे पहले नोटबंदी के बाद नवंबर में इन खातों में बड़े पैमाने पर राशि भी जमा कराई गई थी। केंद्र सरकार ने नोटबंदी के बाद इन खातों में ब्लैक मनी खपाए जाने की भी आशंका जताई थी। वित्त मंत्रालय के डेटा के मुताबिक 7 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में जनधन खातों में कुल जमा राशि 74,610 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गई थी। यह राशि अब तक जनधन खातों में अब तक जमा कराई गई रकम में सबसे अधिक थी। हालांकि 28 दिसंबर को यह आंकड़ा 71,037 करोड़ रुपये का हो गया।
आंकड़ों के मुताबिक 15 दिनों के अंदर जनधन खातों में जमा राशि में 3,285 करोड़ रुपये की गिरावट आ गई। यह आंकड़ा तब है जबकि जनधन खातों से 30 नवंबर के बाद प्रति माह अधिकतम निकासी सीमा 10,000 रुपये ही तय कर दी गई है। इसके अलावा जनधन खातों में अधिकतम जमा की सीमा भी 50,000 रुपये तय की गई है।
नोटबंदी के ऐलान के अगले दिन 9 नवंबर को 25.5 करोड़ जनधन खातों में 45,636.61 करोड़ रुपये जमा थे। इस तरह नोटबंदी के बाद एक महीने के भीतर जनधन खातों में जमा राशि 28,973 करोड़ रुपये बढ़ गई। दिलचस्प बात यह है कि जीरो बैलेंस वाले जनधन खाते अब भी 24.13 पर्सेंट हैं।
गरीब तबके के लोगों को भी बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने अगस्त, 2014 में जनधन योजना की शुरुआत की थी। जनधन खातों में सबसे अधिक राशि जमा होने के मामले में उत्तर प्रदेश टॉप पर है, जबकि पश्चिम बंगाल और राजस्थान क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

0 comments:

Post a Comment