Monday, January 2, 2017

भूमि एवं भवन की रजिस्ट्री के लिए अब ऑनलाइन आवेदन

कोटा। अबकोटा में घर बैठे रजिस्ट्री के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। बस पहले से दिए गए समय पर पंजीयन कार्यालय पहुंचना होगा। इसके अलावा डीएलसी दरें भी ऑनलाइन देखी जा सकेंगी। पंजीयन कार्यालय में ये सुविधा  शुरू हो चुकी है 
। इसमें पंजीयन कार्यालय की वेबसाइट पर रजिस्ट्री के लिए आवेदन किया जा सकेगा। आवेदक को पूरे दस्तावेज स्कैन करके फॉर्म के साथ अटैच करना हाेगा। इसके बाद अपनी सुविधानुसार अप्वाइटमेंट लेकर उसी समय पंजीयन कार्यालय पहुंच जाएं। उसी समय रजिस्ट्री का काम होगा।
पंजीयन अधिकारी कृष्णकांत के अनुसार नंबर आने पर आवेदक अधिकारी के सामने प्रस्तुत होगा। यहां उनकी तस्वीर, बायोमैट्रिक और डिजिटल हस्ताक्षर लिए जाएंगे। ई-स्टांप और अन्य दस्तावेज की जांच के बाद आधे घंटे में रजिस्ट्री हो जाएगी। आवेदक को रजिस्ट्री पेपर की मूल प्रति जारी कर दी जाएगी। इसे तहसील कार्यालय से भी लिंक किया जा रहा है, जिससे पूरे जिले की डीएलसी दर देखी जा सकेगी। इससे शुल्क पता कर ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकेंगे।
पंजीयन संबंधी सभी आवेदन ऑनलाइन
पंजीयनके काम आने वाले सभी दस्तावेजों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन होगा। इसमें लीज डीड, रहन नामा, किरायानामा, सेल डीड सहित अन्य दस्तावेज शामिल हैं।

फर्जीवाड़ारुकेगा: ई-पंजीयनके बाद फर्जीवाड़ा रुकेगा। आवेदकों को आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र लेकर पेश होना पड़ेगा। उसकी तस्वीर दस्तावेज में प्रकाशित होगी। इससे फर्जी रजिस्ट्री रुकेगी। भविष्य में फर्जी नामांतरण भी नहीं हो सकेगा।
 





0 comments:

Post a Comment