Saturday, January 21, 2017

गूगल एंड्रॉयड ऐप में ऑफलाइन सर्च की सुविधा

कम स्‍पीड के डेटा नेटवर्क में कई बार कुछ मोबाइल ऐप्‍स काम नहीं करते हैं। इसी प्रकार की स्थिति में कमजोर नेटवर्क या डेटा कनेक्टिविटी वाले इलाकों के लिए गूगल ने एक नया फीचर शुरू किया है। यह फीचर है ऑफलाइन सर्च का।
ऐसे काम करेगा यह फीचर
जब यूजर ऑफलाइन है तो गूगल ऐप सर्च कीवर्ड को स्टोर कर लेगा और दोबारा कनेक्शन मिलने पर आपको रिजल्‍ट दिखाई देगा। दरअसल, यह फीचर तुरंत रिजल्‍ट नहीं देगा, बल्कि कनेक्टिविटी मिलने का इंतजार करेगा और डेटा स्‍पीड मिलते ही आपको रिजल्‍ट मिलने का नोटिफिकेशन प्राप्‍त होगा।गूगल ऐप में नया मैनेज सर्च टैब दिया गया है। यहां यूजर अपने ऑफलाइन सर्च कीवर्ड को मैनेज कर पाएंगे। गूगल का दावा है कि नए सर्च पैटर्न से डेटा खपत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। यह फीचर गूगल ऐप के लेटेस्ट 6.9.37 वज्रन में उपलब्ध है।

0 comments:

Post a Comment