कोटा। रेलवे एक ऐसी सेवा की शुरुआत करने जा रहा है, जिससे मुंबई राजधानी के मुसाफिरों को रात के वक्त अपने गंतव्य से पहले एसएमएस के जरिए अलर्ट मिलेगा। यह सेवा रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के दौरान उपलब्ध कराई जाएगी। इन सेवाओं की शुरुआत रेल मंत्री सुरेश प्रभु बुधवार को करेंगे।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई और दिल्ली के बीच चलने वाली अगस्त क्रांति राजधानी में बुधवार से एसएमएस अलर्ट सेवा शुरू होगी। अधिकारी ने बताया कि इसका उद्देश्य रात के वक्त सफर कर रहे यात्रियों को उनके गंतव्य स्थल के आने से पहले अलर्ट करना है। यात्री अपने मोबाइल फोन पर यह अलर्ट हासिल करेंगे। इस सेवा को चरणबद्ध ढंग से अन्य ट्रेनों में भी लागू किया जाएगा। मोदी सरकार के डिजिटल इंडिया अभियान का साथ देने के लिए रेल मंत्रालय मुंबई उपनगरीय यात्रियों के लिए पेपरलेस अनारक्षित टिकट प्रणाली और ई-टिकटिंग के हिंदी वर्जन के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन शुरू करेगा।
0 comments:
Post a Comment