Monday, August 3, 2015

मिले इन्क्रीमेंट लेटर, संपादक के कुछ चापलूसों को फायदा

दैनिक भास्कर ने आखिरकार 31 जुलाई को अपने कर्मियों के बीच इन्क्रीमेंट लेटर का वितरण किया. लेटर मिलते ही भास्कर कर्मी मायूस हो गए. उन्हें उम्मीद थी कि मजीठिया के चक्कर में उनका कुछ बेहतर इन्क्रीमेंट हो जाएगा लेकिन लेटर मिलते ही उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. संपादक के कुछ चापलूसों को छोड़कर बाकी सबका पांच से सात प्रतिशत ही इन्क्रीमेंट लगाया गया है. प्रबंधन मजीठिया को पूरी तरह खा जाने के मूड मे है. प्रबंधन के इस रवैए से आहत होकर कुछ कर्मी श्रम विभाग का दरवाजा खटखटा सकते हैं. कुछ लोग माननीय सुप्रीम कोर्ट की ओर टकटकी लगाए हुए हैं कि माननीय न्यायालाय कब तक इन शातिरों के खिलाफ कार्रवाई करता है. 

0 comments:

Post a Comment