Sunday, August 9, 2015

नहीं देंगे मजीठिया, भास्कर प्रबंधन ने ठोका सीना,

 भास्कर प्रबंधन ने अब प्रबंधन ने सीना ठोंककर यह कहना शुरू कर दिया है कि मजीठिया के नाम पर कुछ भी नहीं दिया जाएगा. मजीठिया की मांग करने वाले को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. सूत्र बता रहे हैं कि भास्कर के नेशनल स्तर के एक बड़े अधिकारी ने अपने सभी संपादकों को एक मेल भेजा है, जिसमें अपने स्तर से श्रम अधिकारियों को मैनेज करने का आदेश दिया गया है. मेल मिलने के बाद कुछ संपादकों ने तो संबंधित रिपोर्टरों को यह काम सौंप भी दिया है. नौकरी बचाने के लिए रिपोर्टर भी इस काम में लग गए हैं.
साफ है कि मजीठिया को हजम करने के लिए दैनिक भास्कर प्रबंधन हर कोशिश कर रहा है. तीन महीने विलंब से महज पांच से सात प्रतिशत इन्क्रीमेंट कर भास्कर ने स्पष्ट रूप से यह संकेत दे दिया है कि मजीठिया तो दूर, मजीठिया की उम्मीद भी रखा तो इन्क्रीमेंट भी नहीं दिया जाएगा. प्रबंधन के गुर्गे और चमचे सरेआम यह कह रहे हैं कि प्रबंधन का सरकार हो या कोर्ट, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. 

0 comments:

Post a Comment