Friday, August 28, 2015

छोटी सी डिवाइस बताएगी कहां हैं आपका खोया हुआ पर्स या चाभी

कोटा। अगर आप अपनी चाभियां, पर्स या दूसरा छोटा-मोटा सामान यहां-वहां रखकर भूल जाते हैं, तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। अब एमवाईएनटी डिवाइस आपके सामान की हिफाजत करेगी।
यह डिवाइस ब्लूटूथ जीपीएस तकनीक के जरिये एक खास मोबाइल ऐप से कनेक्ट रहेगी। सर्च करने पर यह डिवाइस अपनी लोकेशन बताएगी।
करीब 2X2 इंच की इस डिवाइस को उन सभी चीजों के साथ टैग करके रखा जा सकता है, जिनका चोरी या खो जाने का खतरा होता है।
आप इसे अपनी कार से लेकर अपने पर्स में या कीचेन की तरह चाबियों में भी टैग कर सकते हैं। आप एक ही मोबाइल ऐप के साथ कई एमवाईएनटी डिवाइस को कनेक्ट रख सकते हैं, जिससे आपकी चाबी, पर्स, कार, लैपटॉप आदि सभी हरदम आपकी पहुंच में होंगे।

0 comments:

Post a Comment