Saturday, August 22, 2015

शरीर में विटामिन डी की मात्रा नापेगा मोबाइल ऐप

कोटा।  कनाडा के विज्ञानियों ने शरीर में विटामिन डी की मात्रा का पता लगाने वाले मोबाइल ऐप बनाने का दावा किया है। इसके लिए अब मेडिकल विशेषज्ञों की जरूरत नहीं होगी। हड्डी को स्वस्थ रखने के लिए विटामिन डी (कैल्सियम) जरूरी तत्व है।
कनाडा के ग्युल्फ विश्वविद्यालय की शोधकर्ता सामंता गुडमैन ने बताया कि यह ऐप फिजीशियन या डायटीशियन के लिए महत्वपूर्ण उपकरण साबित हो सकता है। विटामिन डी की कमी वाले व्यक्तियों को उचित मात्रा में इस तत्व के सेवन की सलाह दी जा सकती है।
इस अध्ययन में 18-25 वर्ष की आयु वाले 25-25 पुरुषों व महिलाओं को शामिल किया गया। सभी प्रतिभागियों को विटामिन डी कैलकुलेटर ऐप के संचालन के बारे में जानकारी दी गई थी। इनलोगों को विटामिन डी वाले खाद्य पदार्थों और धूप के सेवन के बारे में बताने को कहा गया था।
तीन दिनों के बाद प्रतिभागियों ने विशेषज्ञों को विटामिन डी के सेवन के बारे में पहले वाली जानकारी दी। विशेषज्ञों के मुताबिक ऐप से मिली जानकारी करीब करीब सही थी।

0 comments:

Post a Comment