Friday, December 23, 2016

डोमिन बनाएं लाखों कमाएं

दिनेश माहेश्वरी
कोटा।
   आजकल इंटरनेट कौन इस्तेमाल नहीं करता लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ 99 रुपए खर्च कर आप इसी इंटरनेट सर्फिंग के जरिए लाखों कम सकते हैं। जी हां! ये एकदम सच है लेकिन इस बिजनेस के लिए आपका दिमाग थोड़ा सा तेज काम करना चाहिए और आपके पास आयडिया होने चाहिए। हालांकि ये कोई हार्डकोर बिजनेस नहीं है लेकिन इसके जरिए कई लोग सिर्फ कुछ सौ रुपए खर्च कर अभी तक लाखों कम चुके हैं।
ऐसे बुक कराते हैं डोमेन
डोमेन बुक कराना बेहद ही आसान है। कई वेबसाइट्स जैस in।godaddy.com, bigrock.in, domain.com, registerdomainsindia.com पर जाकर आप अपना मनपसंद डोमेन ढूंढकर उसे अपने लिए बुक करा सकते हैं। आपको बस जो नाम आप चाहते हैं वो उपलब्ध है या नहीं ये सर्च करना होता है और जैसे ही आपको वो मिल जाता है बुकिंग करने के लिए बस आपको 99 रुपए से लेकर 599 रुपए तक खर्च करने पड़ते हैं। इस भुगतान पर टैक्स या अन्य चार्जेस के साथ 125 रुपए से 900 रुपए तक का खर्चा आ जाता है। 
क्या है डोमेन खरीदने का बिजनेस
इसे आप सरल भाषा में वेबसाइट का नाम रजिस्टर्ड कराने से भी समझ सकते हैं। इंटरनेट जब से लोगों की पर्सनल लाइफ में दाखिल हो गया है हर तरह की लाखों वेबसाइट्स रोज़ मार्केट में आ रही हैं। इन वेबसाइट्स को अपने लिए यूनीक नामों की ज़रुरत होती है। आजकल हर छोटा-बड़ा कारोबारी अपनी वेबसाइट बनवाना चाहता है।
हालांकि वेबसाइट के लिए पहले डोमेन बुक करना होता है। बस यहीं से आपका बिजनेस शुरू होता है। कई लोग अंदाज़ा लगाकर या फिर मार्किट की गतिविधियों के मुताबिक डोमेन बुक कराते हैं और फिर कई बड़ी कंपनियां आपसे वो डोमेन खरीदने के लिए मजबूर हो जाती हैं। डोमेन नेम एक तरह का ऐसा रजिस्ट्रेशन है, जिसके बाद दुनिया भर में आपके नाम की कोई और वेबसाइट नहीं बन सकती। डोमेन बुक कराने का कम से कम खर्च 99 रुपए है। अगर आप अपना डोमेन बेचना चाहते हैं तो इन्हीं वेबसाइट पर आप अपना डोमेन नेम बेचने की इच्छा  जता सकते हैं। इसके बाद आपके ईमेल पर मैसेज आने शुरू हो जाएंगे। ईमेल पर ही आप अपने डोमेन का रेट भी बता सकते हैं। अगर खरीददार आपके डोमेन नेम की कीमत देने को तैयार हो जाता है तो आप ऑनलाइन ही इन वेबसाइट के माध्यम से अपना डोमेन नेम बेच सकते हैं।

फेसबुक ने भी कोच्चि के छात्र खरीदा था डोमेन
गौरतलब है कि दिसंबर 2015 में फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग की बेटी का जन्म हुआ। इसी दौरान कोच्चि के इंजीनियरिंग के एक छात्र ने जुकरबर्ग की बेटी के नाम मैक्सबचेन जुकरबर्ग पर डोमेन बुक करा लिया। अमल अगस्टिन नाम के इस छात्र को कुछ दिन बाद गोडैडी से एक मेल आया। इस मेल में पूछा गया था कि क्या  वह यह डोमेन नेम बेचना चाहते हैं। अमल ने इसके हल्के में लिया और 700 डॉलर (करीब 47 हजार रुपए) की डिमांड कर दी। डील जब फाइनल हुई तब अमल को पता चला कि डोमेन नेम फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग ने खरीदा है। अमल को लगता है कि वह अधिक डिमांड करते तो उन्हें अच्छी- खासी रकम मिल जाती। अमल इसके बाद से ही डोमेन का बिजनेस कर रहे हैं। 
अक्षित ने कमाए 30 लाख
नोएडा के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले 13 साल के अक्षित मित्तल ने डोमेन नेम बुक कराकर अपनी वेबसाइट शुरू की। वेबसाइट का नाम था, ऑड-इवन डॉट कॉम। टैक्सी प्रोवाइड कराने वाली एक कंपनी ने अक्षित को इसी साल ऑफर किया कि वह अपनी वेबसाइट उन्हें बेच दें। आखिरकार दोनों पार्टियों के बीच बातचीत हुई और 30 लाख रुपए में अक्षित वेबसाइट बेचने को तैयार हो गया।
ये है दुनिया का सबसे महंगा डोमेन
दुनिया का सबसे महंगा डोमेन नेम किसी कंपनी का नहीं बल्कि एक पोर्न साइट का है। gay.xxx नाम का ये डोमेन करीब 500,000 डॉलर में बेचा गया है। gay.xxx को लॉस एंजिल्स की एक गे फिल्म कंपनी के संचालक कॉर्बिन फिशर ने खरीदा है। इससे पहले सबसे महंगे डोमेन नेम का खिताब सेक्‍स।कॉम के नाम दर्ज था जो 13 मिलियन डॉलर में बेचा गया था। हालांकि भारत में इस तरह

0 comments:

Post a Comment