Monday, December 5, 2016

पेट्रोल पंप पर अब ई-वॉलेट से कीजिए भुगतान

दिनेश माहेश्वरी
कोटा।
नोटबंदी के बाद सरकार डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने में जुटी है। नकदी के तमाम विकल्पों को तलाशा जा रहा है। इसी के तहत देशभर के तमाम पेट्रोल पंपों पर क्रेडिट और डेबिट कार्ड के बाद अब ई-वॉलेट व मोबाइल वॉलेट से भी पेमेंट स्वीकार किया जाएगा।इसके लिए पेट्रोल पंपों पर इंतजाम किए जा चुके हैं। पीओएस मशीन के जरिये करीब 4800 पंपों से रोजाना एक कार्ड से दो हजार रुपए निकालने की भी सुविधा दी गई है। बीते दो हफ्तों में 65 करोड़ रुपए इनके जरिये
बांटे जा चुके हैं।पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यहां नीति मार्ग स्थित एचपीसीएल और मोती मार्ग पर बीपीसीएल के खुदरा बिक्री केंद्रों पर डिजिटल लेनदेन को लेकर ग्राहक जागरूकता अभियान शुरू करते हुए ये बातें कहीं।उन्होंने बताया कि डिजिटल भुगतान सेवा के इस्तेमाल को प्रोत्साहित करने के लिए पहले चरण में 53,077 पेट्रोल पंपों पर शनिवार से एक माह लंबा ग्राहक जागरूकता अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान लोगों को डिजिटल लेनदेने के बारे में जानकारी देने और रोजाना के कामकाज में कैशलेस ट्रांजैक्शन के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।खुदरा आउटलेट में क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, पीओएस मशीन, ई-वॉलेट और लॉयल्टी कार्ड जैसे कैश रहित विकल्पों को शुरू कर लोगों को यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि आज के समय में नकदी को छोड़ कर इन विकल्पों को अपना लेने में ही फायदा है।आम लोगों को यह भी बताया गया कि उनके लिए कौन-कौन से डिजिटल विकल्प उपलब्ध हैं। इस मौके पर पेट्रोलियम मंत्री बोले कि इस अभियान का मकसद कैशलेस व्यवस्था को हासिल करना है। इसके लिए पहले लेस कैश (कम नकदी) के लेनदेन का लक्ष्य हासिल करना होगा और उसके बाद कैशलेस यानी नकदी रहित का लक्ष्य हासिल किया जाएगा।

0 comments:

Post a Comment