Sunday, December 18, 2016

प्रॉविडेंट फंड के लिए अब UAN नंबर जरूरी

दिनेश माहेश्वरी
कोटा।
कर्मचारियों की पीएफ (प्रॉविडेंट फंड) ऑर्गनाइजेशन (EPFO), फंड ट्रांसफर और उसकी निकासी की प्रक्रिया को तेज और अधिक सुविधाजनक बनाने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में संगठन कई बड़े परिवर्तन करने जा रहा है। अब से आपको ECR (इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न) फाइल करने के लिए पहले ही अपना UAN (यूनिवर्सल अकाउंट नंबर) जेनरेट करवाना पड़ेगा या फिर पहले जेनरेट हो चुके नंबर को लिंक करवाना पड़ेगा। UAN और ECR दोनों ही के नए वर्जन लॉन्च किए जा रहे हैं। नया पोर्टल 20 दिसंबर से शुरू कर दिया जाएगा।
मौजूदा सिस्टम
फिलहाल ज्यादातर कर्मचारी EPFO को सीधे अपनी जानकारी दे देते हैं। चालान जमा करने के लिए वे सिर्फ अपनी मेंबर आईडी का इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद में कर्मचारी अपनी मेंबर आईडी या पहले जेनरेट हुआ UAN लिंक करके अपना नया UAN जेनरेट करवाते हैं।
नए ईपीएफ सदस्यों के लिए
अब से पीएफ सिस्टम से जुड़ने वाले नए सदस्यों को ECR फाइल करने से पहले ही UAN निकलवाना पड़ेगा। बिना इसके आप ECR फाइल ही नहीं कर सकेंगे।
ईपीएफ सिस्टम से जुड़े सदस्यों के लिएजो लोग पहले ही इस सिस्टम के जुड़े हुए हैं, उनके लिए उन्हें अपना नंबर मौजूदा सिस्टम से लिंक करवाना पड़ेगा। इसके बाद ही वह ECR फाइल कर सकेंगे। इससे पहले मेंबर आईडी की मदद से ECR फाइल कर सकते थे।

0 comments:

Post a Comment