Tuesday, December 20, 2016

PF पर ब्याज दर घटाकर 8.65 फीसद हुई

नई दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए भविष्य निधि (पीएफ) पर ब्याज दर में 0.15 फीसदी की कटौती कर दी है। वित्त वर्ष 2015-16 में ब्याज दर 8.8 प्रतिशत थी जबकि 2016-17 में इसे 8.65 फीसदी कर दिया गया है। इस फैसले से चार करोड़ से ज्यादा लोगों के प्रभावित होने का अनुमान है।
केंद्रीय मंत्री श्रम एवं रोजगार मंत्री बंडारू दत्तात्रेय की अध्यक्षता में सोमवार को हुई ईपीएफओ की बैठक में यह फैसला लिया गया। केंद्र सरकार ने इससे पहले भी वर्ष 2015-16 के लिए पीएफ की ब्याज दर 8.80 प्रतिशत से घटाकर 8.70 फीसदी करने का फैसला लिया था, लेकिन श्रमिक संघों के कड़े विरोध को देखते हुए इसे वापस लेना पड़ा था।
उम्मीदें थीं कि ईपीएफओ 8.8 फीसदी की दर को कायम रख सकती है, लेकिन इस कदम से उसे 383 करोड़ रुपये का नुकसान की आशंका जताई जा रही थी। हालांकि पिछले वित्त वर्ष में 8.8 प्रतिशत का ब्याज देने के बाद ईपीएफओ के पास 409 करोड़ रुपये का अधिशेष बच गया था, जिसका प्रयोग वह चाहे तो इस साल भी उतना ही ब्याज देने के लिए कर सकता है। ईपीएफओ ने वर्तमान वित्त वर्ष में 39,084 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान लगाया है।
सूत्रों के अनुसार वित्त मंत्रालय ने श्रम मंत्रालय से भविष्य निधि जमाओं पर ब्याज को सरकार की अन्य छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज के अनुसार करने को कहा है। सितंबर में सरकार ने सार्वजनिक भविष्य निधि, किसान विकास पत्र, सुकन्या समद्धि खाते इत्यादि पर ब्याज दरों को कम कर दिया था।


0 comments:

Post a Comment