Friday, December 12, 2014

ब्रेसलेट जो आपकी कलाई को बना देगा स्मार्टफोन

कोटा।  Cicret नाम की कंपनी ने एक ऐसा ब्रेसलेट तैयार किया है जो आपकी कलाई को ही स्मार्टफोन बना देगा। आप अपनी कलाई पर ही ईमेल सेंड और रिसीव सकते हैं, अपना पसंदीदा गेम खेल सकते हैं।
यह छोटा सा रिस्टबैंड आपकी कलाई पर एंड्रॉएड का इंटरफेस प्रोजेक्ट कर सकता है यानि अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन आपकी कलाई पर नजर आएगी। इस रिस्टबैंड को करीब 6 महीने में तैयार किया गया है। इस रिस्टबैंड में एक पीको प्रोजेक्टर और 8 सेंसर लगे हैं।यह एक स्टेंडअलोन डिवाइस की तरह काम करता है। जिस तरह आप अपने स्मार्टफोन में इंटरफेस का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह आप रिस्टबैंड में लगे सेंसर्स से कलाई पर इंटरफेस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
देखें कैसे करता है काम
सीक्रेट ब्रेसलेट के जरिए ईमेल पढ़ना, वेब ब्राउजिंग करना, गेम्स खेलना, कॉल रिसीव करना, स्पीकर फोन एक्टिवेट करना बेहद आसान है।
वायरलैस कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई और ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर सकते है, साथ ही माइक्रो यूएसबी के जरिए भी रिस्टबैंड को स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जा सकता है। सीक्रेट ब्रेसलेट की कीमत 400 डॉलर (करीब 24,934 रुपए) है। यह डिवाइस लगभग डेढ़ साल में बाजार में उपलब्ध होगी।

0 comments:

Post a Comment