Monday, December 29, 2014

epfo भी देगा पेंशनधारकों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट

कोटा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने अपने पेंशनधारकों को अगले साल मोबाइल फोन के जरिए डिजिटल लाइफ प्रमाणपत्र सौंपने की सुविधा पेश करने के लिए चंडीगढ़ और दिल्ली में दो परियोजनाएं शुरू की हैं। देशभर में लागू होने पर देश भर के करीब 47 लाख पेंशनरों को अपने मोबाइल फोन से डिजिटल लाइफ प्रमाणपत्र सौंपने की सुविधा होगी। फिलहाल पेंशनभोगियों को हर साल नवंबर में जीवन प्रमाणपत्र सौंपना होता है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने चंडीगढ़ और दिल्ली (उत्तर) में पेंशनधारकों द्वारा डिजिटल रूप में जीवन प्रमाणपत्र सौंपने की सुविधा का परीक्षण शुरू किया है।' उन्होंने बताया कि दो क्षेत्रीय कार्यालयों से कहा गया है कि वे इस सुविधा के परीक्षण के आधार पर रिपोर्ट तैयार करें और इसे 26 जनवरी तक सौंपें। उन्होंने कहा कि ईपीएफओ दो केंद्रों की परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर अगले कदम के संबंध में फैसला करेगा। पूरे देश में लागू करने से पहले यह देखना है कि साफ्टवेयर ईपीएफओ डाटाबेस का उपयेाग किस तरह करता है और इसमें कोई खामी तो नहीं है। खामी पाए जाने पर इसमें सुधार किया जाएगा। यह सुविधा प्राप्त करने के संबंध में पंजीकरण के लिए पेंशनधारकों को पेंशन भुगतान आदेश, आधार संख्या, बैंक खाता और मोबाइल नंबर ईपीएफओ को देना होगा। डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र के जरिए पेंशनधारक पंजीकृत मोबाइल हैंडसेट के जरिए जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेंगे। ईपीएफओ की पेंशन योजना के तहत करीब 47 लाख पेंशनधारक हैं।

0 comments:

Post a Comment