Tuesday, December 16, 2014

IIT, IIM की डिग्री मिला सकती है लाइफ पार्टनर से

कोटा। अगर आपको शादी करनी है और आपके पास आईआईटी या आईआईएम की डिग्री है तो सही जीवनसाथी की तलाश आपके लिए अब कुछ आसान हो सकती है। Iitiimshaadi.com पोर्टल खासतौर पर ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह पोर्टल आईआईटी और आईआईएम सहित दुनिया भर के 100 से ज्यादा टॉप एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स के ग्रैजुएट्स के लिए सही पार्टनर तलाशने में मदद करता है।
भारत में आमतौर पर शादियां जाति, धर्म, सामाजिक और आर्थिक रुतबे को पैमाना बनाकर होती रही हैं। Iitiimshaadi.com पर हालांकि एक जैसी सोच वाले लोग मिल सकते हैं।
Iitiimshaadi.com ऐसी वेबसाइट है, जहां दुनिया के 100 टॉप एजुकेशनल इंस्टिट्यूट्स से निकले लोग अपने लिए अपने जैसा लाइफ पार्टनर ढूंढ सकते हैं। ऐसे इंस्टिट्यूट्स में आईआईटी, आईआईएम के अलावा हार्वर्ड और येल जैसी प्रतिष्ठित फॉरेन यूनिवर्सिटीज भी हैं। इस वेबसाइट पर 1,800 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और 120 लोग एक-दूसरे से जुड़ चुके हैं।
इनमें ज्यादातर रिश्तों की पहल हालांकि परिवार की तरफ से की गई है। यह वेबसाइट शुरू करने वाले 51 साल के अजय गुप्ता ने कहा, 'पढ़े-लिखे और अच्छी जगह पोस्टेड लोगों के लिए सही लाइफ पार्टनर ढूंढना किसी एग्जेक्युटिव सर्च जैसा है।' उनकी साइट पर न सिर्फ इंडिया, बल्कि दुनिया भर से क्वेरीज आती हैं। उन्होंने कहा, 'आमतौर पर अभिभावक अपने बच्चों के प्रोफाइल क्रिएट करने के लिए उनके प्रोफेशनल रेज्यूमे भेजते हैं।' उनकी टीम अप्लाई करने वालों में से 'राइट कैंडिडेट' चुनती है। उन्होंने कहा, 'हम उनकी डिग्री की स्कैन कॉपी भी मांगते हैं।'
गुप्ता ग्रामीण इलाकों में नौकिरयों के लिए एक कंसल्टेंसी भी चलाते हैं। हालांकि, अब वह अपने इस नए बिजनेस को बढ़ाकर इसे ऑफलाइन में भी लाना चाहते हैं और फैंसी डिग्री को अहमियत देने वाले एक जैसी सोच वालों की एक कम्युनिटी बनाना चाहते हैं। फिलहाल उनकी इस साइट पर स्मॉल डेटाबेस के साथ रजिस्ट्रेशन फ्री है। उन्हें अपने बिजनेस प्लान पर पूरा भरोसा है।
उन्होंने कहा, 'जिस तरह कास्ट, इकनॉमी और कल्चरल बैकग्राउंड के आधार पर जोड़ियां मिलाई जाती हैं, ठीक उसी तरह बेहतर समझ और सही मेल के लिए हम एकसमान डिग्री वालों के रिश्ते जोड़ रहे हैं।'
आईआईएम-बेगलुरु के ग्रैजुएट 30 वर्षीय पंकज वर्मा एक मल्टिनेशनल कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने गुप्ता की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया है। वर्मा ने कहा, 'मैं अपनी जैसी सही मेल वाली लड़की खोज रहा हूं, जिसकी पढ़ाई-लिखाई मेरे जैसी हो। जाति मेरे लिए कोई अड़चन नहीं है।' बेंगलुरु के एक सीनियर साइंटिस्ट ने कहा कि 'योग्य लड़कों की बहुत कमी है।' स्टैनफोर्ड से ग्रैजुएट और अमेरिका में काम करने वाली अपनी बेटी की खातिर सही मैच ढूंढने के लिए उन्होंने मैट्रीमोनियल साइट्स पर हजारों रुपये खर्च किए हैं। 

0 comments:

Post a Comment