Saturday, December 27, 2014

ऑनलाइन मिलेगा ताज महल का टिकट

कोटा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारियों के अनुसार, ताज महल के लिए टिकट की ऑनलाइन बुकिंग शनिवार से शुरू होगी। बारकोड स्क्रीनिंग और ब्रॉडबैंड कनेक्शन के इंतजाम ताज महल के प्रवेश द्वार पर किए गए हैं। टूरिजम मिनिस्ट्री और आईआरसीटीसी के इस टिकटिंग प्रॉजेक्ट का आधिकारिक ऐलान शुक्रवार को नई दिल्ली में किया गया, जब पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने ताज महल और हुमायूं के मकबरे के लिए ई-टिकटिंग सुविधा लॉन्च की।
अभी यह सुविधा पायलट बेसिस पर लॉन्च की गई है, बाद में इसे दूसरे स्मारकों के लिए भी लागू किया जाएगा। ई-टिकटिंग के साथ ही घरेलू और इंटरनैशनल पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा के लिए एक हेल्पलाइन नंबर (1800 111 363) भी लॉन्च किया गया है। महेश शर्मा ने कहा, 'आज की यह पहल स्वच्छ और सुरक्षित आतिथ्य के सफर की शुरुआत है, ताकि हमारे देश में आने वाले पर्यटकों के अनुभव को बेहतर बनाया जा सके। अब तक हम 'सब चलता है' की तर्ज पर काम करते रहे हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। यह लापरवाह रवैया अब और नहीं दिखेगा।' शर्मा ने बताया कि ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा अभी 2 भाषाओं (हिंदी और इंग्लिश) में उपलब्ध है। जल्द ही जर्मन, रशियन और फ्रेंच जैसी अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। ताज महल और हुमायूं के मकबरे के लिए ऑनलाइन टिकट 90 दिन पहले से बुक कराया जा सकता है। इस मौके पर पर्यटन मंत्री ने ब्रेल लिपि में दिल्ली के स्मारकों पर आधारित एक किताब का भी विमोचन किया।आईसीआरटीसी और एएसआई ने पर्यटकों के लिए ताज महल और हुमायूं के मकबरे की एक वेबसाइट लॉन्च की है। पर्यटक ask.irctc.com पर टिकट बुक करा सकते हैं। आगरा के पर्यटन उद्योग ने ई-टिकटिंग सुविधा शुरू किए जाने का स्वागत किया है। ई-टिकट से टूरिस्टों को कतार में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी, साथ ही एएसआई को भी टिकट राशि के कलेक्शन के लिए ज्यादा झंझट नहीं उठाना पड़ेगा। हेल्पलाइन नंबर के साथ ही सरकार टूरिस्टों के लिए एक वेलकम कार्ड जारी करने की योजना भी बना रही है, जिस पर हेल्पलाइन नंबर के अलावा इमरजेंसी नंबर भी होंगे।

0 comments:

Post a Comment