दिनेश माहेश्वरी
कोटा। आधार कार्ड में नाम, पता, लिंग, मोबाइल नंबर या जन्म तिथि गलत हो गई है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन इसे सही करा सकते हैं। क्योंकि आधार कार्ड में इनमें से एक भी जानकारी गलत हुई तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। आने वाले समय में बैंक में खाता खुलाने से लेकर, रसोई गैस की सब्सिडी एवं पासपोर्ट जैसी कई जरूरी सेवाओं के लिए आधार कार्ड की उपयोगिता बढ़ जाएगी। विनायक ब्लॉक पर यह जरूरी जानकारी आपके लिए-
पहला स्टेप - सबसे पहले आप http://uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं। इस साइट पर बायीं ओर नीचे की तरफ देखें एक जगह लिखा है अपडेट योर आधार डाटा। इस पर क्लिक करिए। इंस्ट्रक्शन पढि़ए। आप क्या अपडेट करना चाहते हैं नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि या फिर मोबाइल नंबर। इनमें से कोई एक आप्शन के आगे क्लिक करें। फिर सब्मिट योर अपडेट करेक्शन क्लिक करें।
दूसरा स्टेप- एंटर योर आधार नंबर में अपने आधार नंबर डालें। टैक्स्ट वेरिफिकेशन में स्पेशल करेक्टर डालें और ओटीपी पर क्लिक करें। इसके अगले पेज पर मोबाइल नंबर डालें। नीचे स्पेशल करेक्टर टैक्स्ट वाली जगह पर डालें। फिर ओटीपी पर क्लिक करें। आपके मोबाइल पर ओटीपी का मैसेज आएगा। वह आपको निर्धारित स्थान पर बने बॉक्स में डालना है। इसके बाद आप वेबसाइट पर लॉग इन हो गए।
तीसरा स्टेप- डाटा अपडेट पर क्लिक करने के बाद प्रोसेस्ड पर क्लिक करिए। कंफर्म पर टिक करिए। फिर बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर पर क्लिक करिए। वहां पर एक साइड में एजिस और दूसरी ओर कार्विस लिखा होगा। उसमें से एक चुनिए। फिर सब्मिट करें। अपडेट पर कंपलीट का मोबाइल पर मैसेज आएगा। जिसमें आपको यूआर एन नंबर मिलेगा।
चौथी स्टेप- अंत में अपडेट स्टेटस पर आधार नंबर और यूआर एन डालें। इसके पूरा होते ही एक मैसेज नजर आएगा योर रिक्वेस्ट कंपलीट सक्सेसफुल। फिर इसे साइन आउट करें। शुरू में जहां डाटा अपडेट स्टेटस लिखा है। उस पर क्लिक करने के साथ ही एक बार फिर आधार नंबर एवं यूआर एन डालकर चैक करें। उसमें लिखा आएगा रिक्वेस्ट पेंडिंग। अब आप इंतजार करिए। कुछ समय बाद मोबाइल पर अपडेट की सूचना आ जाएगी।
कोटा। आधार कार्ड में नाम, पता, लिंग, मोबाइल नंबर या जन्म तिथि गलत हो गई है, तो आप घर बैठे ऑनलाइन इसे सही करा सकते हैं। क्योंकि आधार कार्ड में इनमें से एक भी जानकारी गलत हुई तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। आने वाले समय में बैंक में खाता खुलाने से लेकर, रसोई गैस की सब्सिडी एवं पासपोर्ट जैसी कई जरूरी सेवाओं के लिए आधार कार्ड की उपयोगिता बढ़ जाएगी। विनायक ब्लॉक पर यह जरूरी जानकारी आपके लिए-
पहला स्टेप - सबसे पहले आप http://uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं। इस साइट पर बायीं ओर नीचे की तरफ देखें एक जगह लिखा है अपडेट योर आधार डाटा। इस पर क्लिक करिए। इंस्ट्रक्शन पढि़ए। आप क्या अपडेट करना चाहते हैं नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि या फिर मोबाइल नंबर। इनमें से कोई एक आप्शन के आगे क्लिक करें। फिर सब्मिट योर अपडेट करेक्शन क्लिक करें।
दूसरा स्टेप- एंटर योर आधार नंबर में अपने आधार नंबर डालें। टैक्स्ट वेरिफिकेशन में स्पेशल करेक्टर डालें और ओटीपी पर क्लिक करें। इसके अगले पेज पर मोबाइल नंबर डालें। नीचे स्पेशल करेक्टर टैक्स्ट वाली जगह पर डालें। फिर ओटीपी पर क्लिक करें। आपके मोबाइल पर ओटीपी का मैसेज आएगा। वह आपको निर्धारित स्थान पर बने बॉक्स में डालना है। इसके बाद आप वेबसाइट पर लॉग इन हो गए।
तीसरा स्टेप- डाटा अपडेट पर क्लिक करने के बाद प्रोसेस्ड पर क्लिक करिए। कंफर्म पर टिक करिए। फिर बीपीओ सर्विस प्रोवाइडर पर क्लिक करिए। वहां पर एक साइड में एजिस और दूसरी ओर कार्विस लिखा होगा। उसमें से एक चुनिए। फिर सब्मिट करें। अपडेट पर कंपलीट का मोबाइल पर मैसेज आएगा। जिसमें आपको यूआर एन नंबर मिलेगा।
चौथी स्टेप- अंत में अपडेट स्टेटस पर आधार नंबर और यूआर एन डालें। इसके पूरा होते ही एक मैसेज नजर आएगा योर रिक्वेस्ट कंपलीट सक्सेसफुल। फिर इसे साइन आउट करें। शुरू में जहां डाटा अपडेट स्टेटस लिखा है। उस पर क्लिक करने के साथ ही एक बार फिर आधार नंबर एवं यूआर एन डालकर चैक करें। उसमें लिखा आएगा रिक्वेस्ट पेंडिंग। अब आप इंतजार करिए। कुछ समय बाद मोबाइल पर अपडेट की सूचना आ जाएगी।
the correction of aadharcard online is very easy to correct your name,father name,address click here correction of aadharcard
ReplyDeleteVodafone Tower Installation
ReplyDeleteReliance Jio Tower Installation : How to Apply & Earn Lucrative Passive Income
ReplyDeleteThe nice post
Saman
ReplyDelete