Friday, December 12, 2014

कम होगा मोबाइल के गिरकर टूटने का खतरा

कोटा। आपका मोबाइल अब यदि हाथ से छूटकर गिर भी पड़ता है तो उसके टूटने का खतरा अब आधा रह जायेगा। कांच बनाने वाली दुनिया की प्रमुख कंपनी कोनिट्वग इंडिया ने आज यहां गोरिला ग्लास 4 की भारतीय लांचिंग के मौके पर दावा किया कि यदि मोबाइल का स्क्रीन इस कांच का बना हो तो एक मीटर यानि कमर की ऊंचाई से खुर्दरी सतह पर गिरने के बाद भी इस मोबाइल के स्क्रीन के टूटने की आशंका आधी रह जाती है।   कंपनी ने प्रयोगशाला में किये गये परीक्षणों के आधार पर दावा किया कि इस काँच के स्क्रीन 8० प्रतिशत मौकों पर गिरने के झटके को झेल गये जबकि इससे पहले के संस्करणों के काँच से बने स्क्रीन सिर्फ 40 प्रतिशत मौकों पर ही टूटने से बचे रह सकते थे।  कंपनी के बिक्री तथा उपकरण इंजीनियरिंग के निदेशक जेम्स होलिस ने कहा कि गोरिला ग्लासों का उपयोग सबसे ज्यादा मोबाइल, नोटबुक आदि के स्क्रीन बनाने के लिए होता है। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले सैमसंग फोनों समेत दुनिया भर की कई मोबाइल फोन और कंप्यूटर कंपनियां गोरिला ग्लासों का उपयोग करती हैं। इनमें मोटोरोला, एचटीसी, एलजी, एसर, एचपी, लेनोवो, डेल आदि भी शामिल हैं। इस ग्लास का चौथा संस्करण आने से अब लोग अपने मोबाइल फोन को लेकर ज्यादा सुरक्षित महसूस कर सकेंगे क्योंकि दुगुने मजबूत होने के साथ-साथ खरोंच दाग आदि के लिए दुगुने सुरक्षित हैं।

0 comments:

Post a Comment