Tuesday, December 9, 2014

जानिए क्या हैं मोबाइल बैंकिंग के चमत्कार

कोटा  । आईसीआईसीआई और एचडीएफसी जैसे प्राइवेट बैंक काफी पहले से ही मोबाइल बैंकिंग और बैंकिंग ऐप्स पर जोर देते रहे हैं और अब सरकारी बैंकों ने भी इस पर जोर देना शुरू कर दिया है। जानिए किन कारणों से भारत जैसे देश में मोबाइल बैंकिंग और बैंक ऐप्स ज्यादा सुविधाजनक साबित होंगे।
बैंक के कामों में आसानी
अब आपको बैंक में पासबुक लेने, बैंक स्टेटमेंट लेने और पैसा ट्रांसफर कराने के लिए लाइन नहीं लगना पड़ेगा। अब आपको इन कामों के लिए भागकर बैंक भी जाने की जरूरत नहीं है। अब सिर्फ एक क्लिक करके उन सब काम को आप कर सकते हैं जिसके लिए बैंक में लम्बी लाइन में लगना पड़ता था। बिल का भुगतान, पैसा ट्रांसफर और अब यहां तक कि बैंक बैलेंस भी मिनटों में चेक किया जा सकता है। इसके लिए बस वाई-फाई या अच्छा 3 जी कनेक्शन चाहिए।
हर जगह मौजूद है मोबाइल
भारत में मोबाइल लगभग हर जगह पहुंच चुके हैं। इसके साथ ही 3 जी इंटरनेट कनेक्शन ने इसे और सुविधाजनक बना दिया है। अगले साल तक 4जी को आने की उम्मीद है, इससे मोबाइल सेवा और मजबूत होगी। लोग अब स्मार्टफोन को अपना रहे हैं और इसके साथ ऐप बैंकिंग सेवाओं में सुविधा प्रदान करेगा।
डायरेक्ट कॉन्टैक्ट
कई सरकारी बैंक दावा कर रहे हैं कि लोग अब मोबाइल ऐप की मदद से उनके ब्रांच मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं। यदि वे बैंक मैनेजर से विडियो चैट नहीं कर पाए तो अकाउंट मैनेजर से संपर्क कर सकते हैं। यह बहुत ही अच्छी बात है क्योंकि बैंक जाए बगैर कई सवालों का समाधान खोजा जा सकता है। इस तरह के निजी संपर्क को बैंक बढ़ावा दे रहे हैं और यदि सही चला तो यह टर्निंग फैक्टर होगा।
कहीं भी रहो, कहीं भी पैसा ट्रांसफर करो
अब आप चाहे दुनिया में कहीं भी रहें, अपना पैसा ट्रांसफर मिनटों में कर सकते हैं। जिस काम के लिए आपको पहले लम्बा इंतजार करना पड़ता था अब कुछ क्लिक पर तुरंत हो जाएगा। यह कुछ ऐसी सुविधा है जिसका प्रफेशनल लोगों के साथ-साथ बिजनस क्लास भी लाभ उठा सकता हैं।

0 comments:

Post a Comment