
दिनेश माहेश्वरी
कोटा. शहर से 400 करोड़ रुपए का निवेश लौटने के दो महीने बाद भी रीको अफसरों ने गुजरात की बालाजी वैपर्स एंड नमकीन से संपर्क नहीं किया। जब यह मुद्दा 25 फरवरी को भास्कर में प्रकाशित हुआ, तो अगले ही दिन अफसरों ने कहा था कि कंपनी यहां आए तो सही, हम जमीन देने को तैयार हैं। रही बात एनवायरमेंट क्लियरेंस की तो उसे बाद में करा लेंगे। सोमवार को जब इस बाबत बात की...