Thursday, April 10, 2014

सिर्फ 30 सेकंड में फुल चार्ज होगी स्मार्टफोन की बैटरी

कोटा ।  यह बैटरी स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट्स और कैमरों में भी लग सकेगी। इसका प्रदर्शन हाल में माइक्रोसॉफ्ट थिंक नेक्स्ट सिंपोजियम में किया गया। स्टोरडॉट के मुताबिक यह चार्जर किफायती और पर्यावरण हितैषी है। इसमें एक नैनोडॉट बैटरी माइक्रो-ऑर्गेनिक मटेरियल की मदद से इलेक्ट्रोड की क्षमता और इलेक्ट्रोलाइट की दक्षता बढ़ा देती है। इसमें मौजूद पेप्टाइड नामक बायो-ऑर्गेनिक मटेरियल अमीनो एसिड्स की चेन बनाते हैं। कंपनी इस बैटरी को पेटेंट करवाने की प्रक्रिया में है। अगले दो सालों में इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन शुरू किया जा सकता है। तेज गति से चार्ज होने वाली जो बैटरियां अभी तक प्रचलन में रही हैं, उनमें कैडमियम जैसी भारी धातुओं का इस्तेमाल किया जाता है। यह विषैली होने के साथ महंगी भी होती है। इजरायली कंपनी स्टोरडॉट ने ऐसी प्रोटोटाइप बैटरी पेश की है, जो पूरी तरह चार्ज होने में कुछ सेकंडों का ही समय लेगी। इसकी मदद से स्मार्टफोन को 30 सेकंड में चार्ज किया जा सकेगा।

0 comments:

Post a Comment