कोटा । चुनाव से पहले तक सांसद दीपेंद्र हुड्डा की पत्नी शायद ही किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखी हों, लेकिन अब अचानक वे सभाओं में मंच पर नजर आने लगी हैं। हाथ हिलाकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करती हैं मगर भाषण नहीं देती। मीडिया को बातचीत के लिए भी बमुश्किल उपलब्ध रहती हैं। चुनाव प्रचार में वो सिर्फ इतना ही कहती हैं कि उनके पति मुखौटे वाले राजनेता नहीं हैं। ये वो महिला हैं, जो पति की कवरिंग कैंडिडेट बनने तक सीमित नहीं हैं, बल्कि उससे आगे बढ़कर चुनाव प्रचार की कमान भी संभाल रही हैं। यूं तो किसी पत्नी का पति के चुनाव प्रचार में सहयोग करना नई बात नहीं है, लेकिन इनका अंदाज निराला है। सियासी मैदान में पति के लिए मजबूत जमीन तैयार करने के लिए ये अपनी राजनीतिक पृष्ठभूमि से मिले अनुभव का पूरा इस्तेमाल कर रही हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं कांग्रेस के दिग्गज नेता और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पुत्र दीपेंद्र की पत्नी हेमश्वेता के बारे में। आजकल श्वेता अपने पति के चुनाव प्रचार करने के लिए सुर्खियों में छाई हुईं हैं। अमेरिका से एमबीए करने वाली हेमश्वेता राजस्थान के दिग्गज जाट नेता और 5 बार सांसद रहे नाथूराम मिर्धा की पौत्री हैं। श्वेता राजनीति से दूर रहीं। हालांकि उनकी बहन ज्योति मिर्धा राजस्थान के नागौर से सांसद हैं।
0 comments:
Post a Comment