Friday, April 25, 2014

भारतीय बाजार में अमेरीकी बाइक

कोटा। इंनोवेटिव अमेरीकी टू व्हीलर कंपनी यूएम भारतीय बाजार में अपनी बाइक की रेनेगैडे सीरीज लांच करने की तैयारी पूरी कर चुकी है। फिलहाल अभी कंपनी भारतीय बाजार में चैनल पार्टनर की तलाश में है। राजीव मिश्रा, डायरेक्टर, यूएम इंडिया ने  बताया, 'हम दो अलग-अलग कंपनियों के साथ बात कर रहे हैं, इस महीने के अंत तक इस पर फैसला कर लिया जाएगा।यूएम रेनेगैडे चार मॉडल लिमिटेड, कमांडो, स्पोर्ट और ड्यूटी मौजूद है। इनकी कीमत की बात करें तो 1-1.5 लाख रुपए तक हो सकती है।
बजाज एवेंजर और रॉयल इंफिल्ड से मुकाबला
यूएम की बाइक का मुकाबला सीधे बजाज एवेंजर और रॉयल इंफिल्ड बाइक से होगा। यूएम भारतीय बाइक बाजार में अपनी बाइक 200-250 सीसी सेगमेंट में उतारेगी। अक्टूबर 2014 तक ये बाइक भारतीय बाजार में लांच हो सकती हैं। कंपनी इसके अलावा 300-400 सीसी इंजन बाइक पर भी काम कर रही है। मिश्रा का कहना है कि भारतीय बाजार में कई हाई इंड और क्रूजर बाइक जैसे हार्ले डेविडसन, इंडियन चीफ, ट्रायम्फ मोटारसाइकिल वैगरह मौजूद हैं, लेकिन ये बाइक आम आदमी की पंहुच से बाहर हैं। इसलिए ‌हम ऐसे सेगमेंट में शुरुआत कर रहे हैं जहां बजाज ऑटो और रॉयल इंफिल्ड जैसी बाइक हैं।

0 comments:

Post a Comment