Tuesday, April 8, 2014

56 नए आयकर संपर्क केंद्र खुलेंगे

कोटा । करदाताओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए इनकम टैक्स विभाग ने देश के तमाम इलाकों में 56 नए आयकर संपर्क केंद्र (एएसके) बनाए हैं। एएसके को आम तौर पर 'कंप्यूटराइज्ड आईटी ऑफिस' कहा जाता है।
सभी नए आयकर संपर्क केंद्रों में इंटरनेट कनेक्शन के साथ कम-से-कम एक डेडिकेटेड कंप्यूटर सिस्टम हैं। इसके जरिए करदाता पैन कार्ड से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकते हैं, 26 एएस टैक्स स्टेटमेंट देख सकते हैं, ई-फाइल रिटर्न का स्टेटस पता कर सकते हैं और टैक्स से संबंधित सर्कुलर पढ़ सकते हैं। इनकम टैक्स विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'वित्त वर्ष 2013-14 के दौरान कुल मिलाकर 59 आयकर संपर्क केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव है। इनमें से 56 स्थापित कर दिए गए हैं।' इन केंद्रों में अधिकृत टैक्स रिटर्न प्रीपेयर्स (टीआरपी) नियुक्त किए गए हैं। इनका काम इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वाले करदाताओं की मदद करना है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने पहले से ही 50 आयकर संपर्क केंद्र स्थापित किया हुआ है। इन केंद्रों में पैन (पर्मानेंट अकाउंट नंबर) कार्ड केे लिए आवेदन भी स्वीकार किए जाते
हैं।

0 comments:

Post a Comment