Tuesday, April 8, 2014

ई-रिटर्न में ताक झांक

दिनेश माहेश्वरी
कोटा
। इस बारे में सूचना के अधिकार :आरटीआई: के तहत मांगी गई जानकारी में वित्त मंत्रालय ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बहुक्रियात्मक प्रमाणीकरण प्रणाली की रप रेखा तैयार की जा चुकी है और उसे जल्दी ही लागू किया जाएगा। हालांकि आरटीआई के तहत मिले जवाब में कहा गया है कि इन घटनाओं में  हैकिंग :नेटवर्क सुरक्षा को भेदने जैसा:: कोई मामला सामने नहीं आया है।मंत्रालय ने हालांकि कहा कि इस तरह के कुछ मामले सामने आए हैं, जहां ई रिटर्न भरने वाले कुछ वर्ग के लोगों के प्रमाणीकरण के विवरण को कुछ लोगों ने वेबसाइट की बजाय अन्य स्रोतों से प्राप्त कर लिया और फिर पास-वर्ड को बदल कर ऑनलाइन प्रणाली पर जारी उनके आयकर विवरणों को देख लिया गया।
मंत्रालय ने कहा है कि इस मुद्दे को हल करने के लिए बहुक्रियात्मक प्रमाणीकरण डिजाइन तैयार कर लिया गया है, जिसे जल्द लगा दिया जाएगा। हालांकि, सुरक्षा कारणों से इसका ब्योरा नहीं दिया जा सकता। मंत्रालय से ऑनलाइन भरे गए आयकर रिटर्न की हैकिंग का ब्योरा मांगा गया था। मुंबई पुलिस ने पिछले साल दावा किया था कि शीर्ष उद्योगपतियों, अभिनेताओं व क्रिकेटरों जिनमें अनिल अंबानी, सचिन तेंदुलकर, एम एस धोनी, शाहरुख खान, सलमान खान शामिल हैं जिनके आनलाइन रिटर्न खातों को अवैध तरीके से एक्सेस किया गया। ऑनलाइन आयकर रिटर्न भरने वालो सावधान, वित्त मंत्रालय ने बताया है कि इंटरनेट प्रणाली से जमा कराए गए कुछ लोगों के कर विवरण को अनधिकत तरीके से देखा गया है।

0 comments:

Post a Comment