Saturday, April 26, 2014

बिना स्टीयरिंग वाली कार

कोटा । कार निर्माता कंपनी टोयोटा हमेशा से ही कॉन्सेप्ट कारों और नई तकनीक के लिए जानी जाती है। इस बार कंपनी ने अनोखे और भविष्य से रू-ब-रू कराने वाले कॉन्सेप्ट मॉडल 'एफवी2' को पेश किया है, जिसमें स्टीयरिंग व्हील नहीं है। टोयोटा एफवी2 कॉन्सेप्ट का निर्माण कंपनी की फन टू ड्राइव अवधारणा के आधार पर किया गया है। इस कार में स्टीयरिंग व्हील नहीं है। यह कार चालक के बॉडी मूवमेंट के अनुसार चलेगी। इस में इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम तकनीक का भी प्रयोग किया गया है, जो सड़क पर अन्य वाहनों से संपर्क में रहेगी, ताकि कोई दुर्घटना ना हो। कंपनी ने इस बार कार और व्यक्ति के बीच भावनात्मक जुड़ाव बनाने की कोशिश है, जहां वह ड्राइवर के इशारों, उसकी आवाज को पहचाने और चले। एफसीवी कॉन्सेप्ट कार को पहली बार टोक्यो में पेश किया गया था। फिलहाल इसका कॉन्सेप्ट संस्करण आया है। इसे वर्ष 2015 तक बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी हाइड्रोजन से संचालित होने वाले वाहनों के प्रोजेक्ट पर भी कार्य कर रही है। इस तकनीक की मदद से एक बार फुल टैंक होने पर कार करीब 500 किलोमीटर तक सफर करेगी।

0 comments:

Post a Comment