Thursday, April 10, 2014

धूप का चश्मा जो स्मार्टफोन को चार्ज करेगा

कोटा ।  क्या आप अंदाजा लगा सकते हैं धूप में पहनने वाला चश्मा आपके किस-किस काम आ सकता है। अब आया है ऐसा धूप का चश्मा, जो आपका स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकता है।
चश्मा बनाने वाली कंपनी रे-बैन यह अनोखा चश्मा क्रिसमस के समय बाजार में उपलब्ध कराने जा रही है। इसमें मोबाइल फोन जैसे गैजेट्स चार्ज किए जा सकते हैं। चार्जर के रूप में बनाए गए इस चश्मे को अमेरिका में बसे स्याली कालुस्कर नाम के भारतीय डिजाइनर प्रमोट कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, स्याली का बनाया चश्मा रे-बेन शमा शेड्स है, जो कि अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को के मियामी एंड स्कूल के एक प्रोजेक्ट का हिस्सा है। मोबाइल फोन तथा अन्य डिवाइसेज को चार्ज करने में सक्षम इस सनग्लास के दोनों साइड की डंडियों पर सोलर पैनल लगे हैं, जो धूप से ऊर्जा लेते हैं। इस सनग्लास में इतनी ऊर्जा इकट्ठी हो जाती है जिससे आइफोन5 चार्ज किया जा सकता है। मोबाइल फोन से कनेक्ट करने के लिए इस चश्मे के दोनों तरफ छोटे यूएसबी पोर्ट लगे हैं। क्लीयर विजिबलिटी के कारण दिन के अलावा इस चश्मे को रात में भी पहना जा सकता है।

0 comments:

Post a Comment