माइक्रोमैक्स बहुत घटिया कम्पनी है इस कम्पनी के मोबाइल नहीं खरीदें। खराब होने के बाद सर्विस की कोई वारंटी नहीं है. मेरा मोबाइल दो महीने से सर्विस सेंटर पर पड़ा है। वारंटी पीरियड में होने के बाद भी कब ठीक होगा बताने को तैयार नहीं। मैंने अच्छी कम्पनी समझ कर मोबाइल ख़रीदा था। परन्तु मुझे क्या पता था। इस कम्पनी का ग्राहकों के साथ इतना बड़ा धोखा होगा। अब तो एक ही उपाय है कि उपभोक्ता फोरम में केस करूँ।
परेशान उपभोक्ता कोटा
परेशान उपभोक्ता कोटा
0 comments:
Post a Comment