Friday, April 18, 2014

एटीएम पर अब हिंदी में भी पर्ची

कोटा । अब बैंकों व डाकघरों के एटीएम हिंदी में भी ट्रांजेक्शन की पर्ची देंगे। बैंकों को इसके लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की तर्ज पर डाइबोल्ड के एटीएम लगाने होंगे। फिलहाल देश में तीन कंपनियों के एटीएम काम कर रहे हैं। इनमें केवल बहुराष्ट्रीय कंपनी डाइबोल्ड के एटीएम में हिंदी व अंग्रेजी में पर्ची देने की सुविधा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन राजभाषा विभाग की सचिव नीता चौधरी ने आरबीआइ के गवर्नर व राष्ट्रपति के विभिन्न आदेशों का हवाला देते हुए सभी बैंकों को यह पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि सभी केंद्रीय व राज्य सरकार के अधीन सरकारी, गैर सरकारी उपक्रम, बैंक व अन्य सभी कार्यालयों के कंप्यूटर में अब हिंदी फोंट होना अनिवार्य है। इसके अलावा इनकम टैक्स रिटर्न और ई-रिटर्न भी अंग्रेजी के साथ हिंदी में भी दाखिल हो सकेगा। आयकर विभाग को इसके लिए 30 जून तक व्यवस्था करनी होगी।

0 comments:

Post a Comment