कोटा। अप्रूवल जरूरी नहीं नॉमिनी को मौजूदा या नए नॉमिनेशन या उसमें बदलाव के बारे में बताने की जरूरत नहीं है। अकाउंट होल्डर्स इस बारे में अपने हिसाब से फैसला कर सकते हैं। अगर आप किसी नए नॉमिनी को जोड़ते हैं, तो उस पर पुराना नॉमिनी सवाल नहीं खड़ा कर सकता।
इन बातों का ख्याल रखेंःपीएफ, पीपीएफ और बैंक अकाउंट्स में नॉमिनेशन में बदलाव अक्सर स्पाउज (पति या पत्नी) के फेवर में किया जाता है। हो सकता है कि जब ये अकाउंट खुले हों, तो फर्स्ट होल्डर की शादी न हुई हो और उसने माता-पिता को नॉमिनी बनाया हो। माइनर के लिए भी नॉमिनेशन में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन इसमें गार्जियन की डिटेल देनी जरूरी होती है।
इन बातों का ख्याल रखेंःपीएफ, पीपीएफ और बैंक अकाउंट्स में नॉमिनेशन में बदलाव अक्सर स्पाउज (पति या पत्नी) के फेवर में किया जाता है। हो सकता है कि जब ये अकाउंट खुले हों, तो फर्स्ट होल्डर की शादी न हुई हो और उसने माता-पिता को नॉमिनी बनाया हो। माइनर के लिए भी नॉमिनेशन में बदलाव किया जा सकता है, लेकिन इसमें गार्जियन की डिटेल देनी जरूरी होती है।
0 comments:
Post a Comment