Tuesday, May 27, 2014

गूगल प्रोजेक्ट टैंगो टैबलेट से क्लिक करेंगे 3डी इमेज

कोटा। कितना अच्छा हो अगर आप फर्निचर की शॉपिंग के लिए जा रहे हों और आपके घर का डायमेंशन यानि 3 डी नक्शा आपके पास हो ताकि आप उचित सामान खरीद सकें। आपकी इसी चाहत को पूरा करने आ रहा है नया डिवाइस जिससे आप 3 डी इमेज क्लिक कर सकते हैं। गूगल इंक 3डी इमेज को कैप्चर करने में सक्षम 7 इंच का टैबलेट को बाजार में उतारने की योजना बना रही है। कई कैमरे से लैस इस टैबलेट को कंपनी ने 'प्रोजेक्ट टैंगो' नाम दिया है।
टैबलेट के प्रोटोटाइप अगले माह तक लांच हो सकते हैं। वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट में कहा गया है कि यह टैबलेट कंपनी के एडवांस टेक्नोलॉजी एंड प्रोजेक्ट्स ग्रुप 'प्रोजेक्ट टैंगो' से संबंधित है। इस टैबलेट में दो रियर कैमरे, इन्फ्रारेड डेप्थ सेंसर्स व एडवांस सॉफ्टवेयर दिए जाएंगे। ये कैमरे 3-डाइमेंशनल इमेज कैप्चर कर सकेंगे।
एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर चलने वाला यह टैबलेट अपने आसपास के माहौल का नक्शा भी बना सकता है। फिलहाल कंपनी इसकी 4,000 यूनिट्स बाजार में उतारने की योजना बना रही है।
कैसे काम करेगा 3डी कैमरा
गूगल के इस 7 इंची स्क्रीन वाले टैबलेट में 3डी कैमरा होगा जिससे 3डी पिक्चर्स भी क्लिक की जा सकेंगी। इंडस्ट्री जानकारों के अनुसार यह टैबलेट हर सेकेंड में 250 3डी पिक्चर्स क्लिक करेगा और उन्हें 3डी विजुअल में कम्पोज करेगा।
विजुअली इंपेयर्ड यूजर्स के लिए होगा मददगार
गूगल का यह टैबलेट विजुअली इंपेयर्ड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी मददगार साबित होगा। यह टैबलेट यूजर्स के आसपास की लोकेशन का 3डी एनालिसिस करेगा और बोलकर संदेश देगा।

0 comments:

Post a Comment