कोटा। देश इस समय इस कदर मोदीफाइड हो गया है कि फैशन जगत भी इससे अछूता नहीं रहा। मोदी स्टाइल के कुर्ते तो पहले ही मशहूर थे, अब उनके पहनावे की ही शैली के कई कंपनियों ने कुर्ते लांच कर दिए हैं। मोदी के फोटो वाली टी-शर्ट की धूम के बाद अब उनकी फोटो वाली साड़ियां भी बाजार में हैं।
देश के 14वें प्रधानमंत्री बनने जा रहे मोदी दरअसल वैसे तो फैशनपरस्त नहीं हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता ने उनके पहनावे को भी सभी का पसंदीदा बना दिया है। उनकी इसी लोकप्रियता को भुनाते हुए डिजाइनर कपिल व मोनिका अरोड़ा ने मोदी के कुर्तो की तर्ज पर चूड़ीदार पैजामा और सूती कुर्ते का कलेक्शन जारी किया है। इस कलेक्शन का नाम ओल्ड क्लासिक बट न्यू विजन, न्यू इंडिया रखा है। इस देसी वार्डरोब में गेरुवे, नारंगी, सफेद, बादामी व भूरे रंग के कुर्ते पैजामे के सेट पेश किए हैं। इन सूती परिधानों के विषय में कपिल का कहना है कि उनके डिजाइन किए कपड़े पहले ही ई-कामर्स के जरिए आनलाइन खूब बिक रहे हैं।
फिटिंग वाले पैजामे के साथ नेहरू जैकेट के नीचे आधी बांह के कुर्ते नरेंद्र मोदी का पहनावा है। उनका ये देसी अंदाज इंटरनेट पर खूब बिक रहा है। खासकर इस नए ब्रांड को भी ई-कामर्स के जरिए ही बेचा जा रहा है। इसके अलावा उनके देसी स्टाइल के परिधान सबसे अधिक मोदीमैनिया.कॉम पर बिक रहे हैं। जय हिंद-जय भारत नाम से मुंबई के प्रसिद्ध साड़ी स्टोर पानेरी ने मोदी के चेहरे के डिजिटल प्रिंट वाली साड़ियां बेचनी शुरू कर दी हैं।
जार्जेट की इन साड़ियों में बैकग्राउंड प्रिंट व विभिन्न रंगों का समावेश भी है। लेकिन इसका मुख्य आकर्षण साड़ी पर मोदी के चेहरे का डिजिटल प्रिंट है। इस साड़ी के लांच होते ही इसकी धूम मच गई है। इसी सोमवार को पहली बार लांच की गई साड़ी के अब तक 160 से अधिक पीस बिक चुके हैं। और इसे खरीदने के लिए इससे भी अधिक और ऑर्डर आ गए हैं।
पनेरी साड़ी के सीईओ विनोद गाडा ने बताया कि उनके मुंबई के शोरूम की शाखाएं ढाणे और दादर में भी हैं। सभी जगह इसकी कीमत फिलहाल 2150 रुपये लगाई गई है। उन्होंने बताया कि मोदी से जुड़े उनके परिधानों की सबसे अधिक मांग प्रथम और द्वितीय श्रेणी के शहरों में सबसे अधिक है। कुल मांग का साठ फीसद हिस्सा शहरों से आता है।
देश के 14वें प्रधानमंत्री बनने जा रहे मोदी दरअसल वैसे तो फैशनपरस्त नहीं हैं। लेकिन नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता ने उनके पहनावे को भी सभी का पसंदीदा बना दिया है। उनकी इसी लोकप्रियता को भुनाते हुए डिजाइनर कपिल व मोनिका अरोड़ा ने मोदी के कुर्तो की तर्ज पर चूड़ीदार पैजामा और सूती कुर्ते का कलेक्शन जारी किया है। इस कलेक्शन का नाम ओल्ड क्लासिक बट न्यू विजन, न्यू इंडिया रखा है। इस देसी वार्डरोब में गेरुवे, नारंगी, सफेद, बादामी व भूरे रंग के कुर्ते पैजामे के सेट पेश किए हैं। इन सूती परिधानों के विषय में कपिल का कहना है कि उनके डिजाइन किए कपड़े पहले ही ई-कामर्स के जरिए आनलाइन खूब बिक रहे हैं।
फिटिंग वाले पैजामे के साथ नेहरू जैकेट के नीचे आधी बांह के कुर्ते नरेंद्र मोदी का पहनावा है। उनका ये देसी अंदाज इंटरनेट पर खूब बिक रहा है। खासकर इस नए ब्रांड को भी ई-कामर्स के जरिए ही बेचा जा रहा है। इसके अलावा उनके देसी स्टाइल के परिधान सबसे अधिक मोदीमैनिया.कॉम पर बिक रहे हैं। जय हिंद-जय भारत नाम से मुंबई के प्रसिद्ध साड़ी स्टोर पानेरी ने मोदी के चेहरे के डिजिटल प्रिंट वाली साड़ियां बेचनी शुरू कर दी हैं।
जार्जेट की इन साड़ियों में बैकग्राउंड प्रिंट व विभिन्न रंगों का समावेश भी है। लेकिन इसका मुख्य आकर्षण साड़ी पर मोदी के चेहरे का डिजिटल प्रिंट है। इस साड़ी के लांच होते ही इसकी धूम मच गई है। इसी सोमवार को पहली बार लांच की गई साड़ी के अब तक 160 से अधिक पीस बिक चुके हैं। और इसे खरीदने के लिए इससे भी अधिक और ऑर्डर आ गए हैं।
पनेरी साड़ी के सीईओ विनोद गाडा ने बताया कि उनके मुंबई के शोरूम की शाखाएं ढाणे और दादर में भी हैं। सभी जगह इसकी कीमत फिलहाल 2150 रुपये लगाई गई है। उन्होंने बताया कि मोदी से जुड़े उनके परिधानों की सबसे अधिक मांग प्रथम और द्वितीय श्रेणी के शहरों में सबसे अधिक है। कुल मांग का साठ फीसद हिस्सा शहरों से आता है।
0 comments:
Post a Comment