Friday, May 16, 2014

डाकघर के ग्राहक भी कर सकेंगे इंटरनेट बैंकिंग

दिनेश माहेश्वरी 
कोटा। शहर का न्यू ग्रेन मंडी डाकघर कोर बैंकिंग सोल्यूशंस से जुड़ गया है। अब यहां ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं शुरू हो गई हैं। कोटा मंडल का यह पहला डाकघर है जहां पर इस तरह की सुविधा उपलब्ध हुई है। इसका शुभारंभ गुरुवार को अजमेर रीजन के पोस्टमास्टर जनरल जितेन्द्र गुप्ता ने किया।
 भास्कर से बातचीत में गुप्ता ने बताया कि कोटा के इस डाकघर को मिलाकर अजमेर रीजन के 14 डाकघर अब तक कोर बैंकिंग सोल्यूशंस (सीबीएस) से जुड़ चुके हैं। इसके बाद नयापुरा डाकघर को सीबीएस से जोड़ा जाएगा। देश भर में 180 डाकघर वर्तमान में सीबीएस के तहत जोड़े जा चुके हैं। राजस्थान में अगले तीन महीने में ग्राहकों को एटीएम की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी। भारतीय डाक विभाग का सबसे पहला एटीएम चेन्नई में शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि डाकघरों के सीबीएस से जुडऩे से ग्राहकों को एनी टाइम बैंकिंग की सुविधा मिलेगी। डाकघर फिलहाल लोन संबंधी कार्यों को छोड़कर बैंकिंग की अन्य सभी सुविधाएं प्रदान कर सकेंगे। उपभोक्ता इंटरनेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे अपने खाते की जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके अलावा एनई एफटी और आरटी जीएस की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यह पेपरलेस बैंकिंग के दिशा में डाक विभाग का पहला प्रयास है। जहां-जहां कोर बैंकिंग सोल्यूशंस शुरू की जा रही है वहां पर डाटा कंप्यूटराइजेशन का कार्य चल रहा है।

0 comments:

Post a Comment