जज-तुम तलाक क्यों लेना चाहते हो?
पति-जी क्योंकि मैं अपनी बीबी से संतुष्ट नही हूं।
पत्नी-जज साहब सारा मोहल्ला खुश है, बस पता नहीं इसे क्या चाहिए।
परमेश्वर आप !!
पति-मेरा अंदाजा यह कह रहा है कि इस डिब्बे मे कोई खाने की चीज है।
पत्नी- अरे वाह मेरे पति परमेश्वर आप ने बिलकुल सही अंदाजा लगाया है इसमें मेरे नए सैंडल है।
जहर
पति-पत्नी में लड़ाई हो रही थी। पति ने सोचा इस रोज-रोज के झगड़े से तो बेहतर है आत्महत्या की जाए।
वह बाजार से जहर लेकर आया और खा लिया, लेकिन मरा नहीं।
पत्नी (गुस्से में) - हजार बार समझाया है कंपनी की चीज लिया करो। समझ तो तुम्हारे अंदर है नहीं। अब देखों पैसे भी गए और काम भी नहीं हुआ।
0 comments:
Post a Comment