Friday, May 23, 2014

आपकी चाल पर घूमेगा आपका 'स्मार्ट' पंखा

कोटा । क्या आपने कभी सोचा है कि आपका पंखा खुद आपकी ओर घूमकर हवा दे? अगर नहीं, तो अब सोचिए। जापान ने एक ऐसा 'स्मार्ट' पंखा तैयार किया है जो आपके हिसाब से घूमेगा। इतना ही नहीं, आपके कमरा छोड़ते ही यह बंद भी हो जाएगा।
ह्यूमन सेंसिंग की खासियत वाला यह पंखा अपनी रेंज में किसी के आते ही उसे हवा देना शुरूकर देता है। खास किस्म के इंफ्रारेड सेंसर से युक्त इस पंखे से हवा सिर्फ उस व्यक्ति को ही मिलती है, इधर-उधर की खाली जगह को नहीं। इसे बनाने वाली जापानी कंपनी आइरिस ओहयामा इंक ने कहा कि यह 85 डिग्री तक घूम सकता है और इससे कमरे में उपस्थित व्यक्ति को हवा मिलती है। यह सामान्य पंखों की तरह घूमकर खाली जगह पर हवा नहीं फेंकता। अगर एक मिनट तक इसकी रेंज में कोई नहीं दिखाई देता तो यह खुद बंद हो जाता है। कंपनी ने कहा कि यह एक से ज्यादा लोगों को भी ट्रैक करता है। अगर इसकी रेंज में एक से ज्यादा व्यक्ति होते हैं तो यह उन सभी की ओर घूमते हुए हवा देता है। इस पंखे की कीमत 176 डॉलर ([लगभग 10,000 रुपए)] रखी गई है।


0 comments:

Post a Comment