कोटा। खुल्ले पैसे को लेकर अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। एटीएम में नोट डालो और सिक्के निकालो। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत कुछ बैंकों ने कॉइन वेंडर मशीनें लगाई हैं। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक वीएस राठौड़ ने बताया कि सिक्कों की कालाबाजारी रोकने के लिए बैंक ने कोटड़ी गोरधनपुरा सर्किल शाखा पर कॉइन वेंडर मशीन लगाई है। मशीन से 1, 2, 5 और 10 रुपए के सिक्के निकलते हैं। जरूरी नहीं कि हर बार ग्राहक को 5 या 2 के ही सिक्के मिलें। यह उपलब्धता के ऊपर है। ग्राहक एक बार में 100 रुपए से ज्यादा के सिक्के नहीं निकाल सकेगा। फिलहाल पांच के सिक्कों की कमी चल रही है।
0 comments:
Post a Comment