Friday, May 30, 2014

सूटकेस पर बैठकर कर सकते सफर

अपने आविष्कार से दुनिया तेजी से बदल रही है। रोत होते नए प्रयोगों से कुछ न कुछ बेहतरीन निकल कर आ ही रहा है।  डेली मेल के अनुसार चीन के चंगशा में रहने वाला ही लियांगकाय ने ऐसी जबरदस्त गाड़ी तैयार की है जिसपर आप चाहें तो अपना सूटकेस लादकर उसपर खुद ही सवार होकर उसे किसी गाड़ी की तरह चलाकर कहीं भी जा सकते हैं। ये गाड़ी जब सड़कों पर फर्राटें भरती है तो जैसे सब इसे देखते ही रह जाते हैं।
जीपीएस भी है
आपको बताएं कि इस अनोखी गाड़ी में जीपीएस नैविगेशन और अलार्म सिस्टम भी है।
किसी मुसीबत में फंसने पर या फिर रास्ता भटकने पर ये नन्हीं सी गाड़ी आपको सही जगह पर पहुंचा देगी।
37 मील तक चल सकती है
इस स्कूटर की खास बात ये है कि फटाफट आपका ये साथ नहीं छोड़ेगी। ये 37 मीलों तक चलने के काबिल है। इसमें खास बात ये भी है कि एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर लोगों को अपने लगेज के साथ कहीं दूर और देर तक भागना पड़ता है।इस अद्भुत स्कूटर से सारी मुसीबतें अब खत्म की जा सकेंगी।

0 comments:

Post a Comment