
दिनेश माहेश्वरी कोटा। आकाशवाणी कोटा का करोड़ों का ट्रांसमीटर टावर बेसमेंट इंसुलेटर की मेन्टेनेंस नहीं होने से पिछले एक साल से बंद पड़ा है। सरकारी रिकॉर्ड में ट्रांसमीटर 20 किलोवाट का है, जिसकी प्रसारण क्षमता 150 से 200 किमी है। लेकिन, वर्तमान में एक किलोवाट के ट्रांसमीटर से ही प्रसारण किया जा रहा है। जिसकी वजह से दूरदराज के लोग यहां के कार्यक्रम सुनने से वंचित हैं।...