Monday, June 9, 2014

करें अपना फेसबुक अकाउंट सुरक्षित

सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में आज सबसे बड़ा नाम फेसबुक है। मार्च 2014 में फेसबुक की अधिकारिक घोषणा के अनुसार भारत में फेसबुक के 10 करोड़ से ज्यादा सक्रिय यूजर्स हैं, जो इस सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग कंप्यूटर, लैपटॉप जैसे माध्यमों से करते हैं। आज के कंप्यूटर युग में सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन गई है। आइए जानें कुछ ऐसे तरीके, जिनसे आप फेसबुक पर सुरक्षित रह सकते हैं।
मोबाइल ऐप का रखें ध्यान

-फेसबुक इस्तेमाल के लिए मोबाइल डिवाइस पर अधिकृत एप्लीकेशन का प्रयोग करें। अगर कंप्यूटर से इस्तेमाल कर रहे हों, तो https://www.facebook.com पर ही लॉग-इन करें।
-फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड नियमित रूप से बदलें। फेसबुक अकाउंट के साथ-साथ अपने प्राथमिक ईमेल अकाउंट की सुरक्षा का ध्यान दें।
-लॉग-इन से जुड़ी जानकारी किसी को न दें, चाहे वे आपके कितने ही करीबी क्यों न हों।
ब्राउजर को अपडेट रखें
-अगर कंप्यूटर पर फेसबुक का इस्तेमाल कर रहें हैं, तो लॉग-आउट करना न भूलें।
-मोबाइल पर फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं, तो मोबाइल को लॉक करें।
-कंप्यूटर पर इंटरनेट ब्राउजर और मोबाइल पर एप्लीकेशन अपडेट रखें।
फेसबुक कोड जनरेटर का इस्तेमाल
-मोबाइल फोन पर फेसबुक के कोड जनरेटर का जरूर इस्तेमाल करें। 
-फेसबुक के सुरक्षा सेटिंग्स से विश्वसनीय संपर्क जोड़ें। 
-अगर आप गलती से किसी कंप्यूटर से फेसबुक से लॉग-आउट करना भूल गए, तो तुरंत सुरक्षा सेटिंग्स में जाकर उसे लॉग-आउट कर दीजिए।
डिफाल्ट प्राइवेसी सेटिंग
-फेसबुक पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले प्राइवेसी सेटिंग्स की जांच कर लेना अच्छा रहता है। 
-डिफाल्ट प्राइवेसी सेटिंग जरूर कर लें, जिससे आपके द्वारा किए गए पोस्ट केवल उन्हीं लोगों को दिखें जिन्हें आप दिखाना चाहते हैं।
टैग और रिक्वेस्ट
-आप अगर चाहते हैं कि आपको कोई फेसबुक पर ना ढूंढ़ सके, तो इससे जुड़ी सेटिंग्स भी आप कर सकते हैं।
-अगर आपको कोई टैग करे, तो उसे जरूर जांच लें।
-फ्रेंड रिक्वेस्ट को जांचने के बाद ही स्वीकार करें।



0 comments:

Post a Comment