Friday, June 20, 2014

जी हां, अब जल्द ही आ सकता है 5 जी नेटवर्क

दिनेश माहेश्वरी
कोटा।
दुनिया के कोने-कोने में लोगों को दूरसंचार के जरिए जोड़े रखने के लिए विभिन्न कंपनियों ने पहले 2जी, फिर 3जी नेटवर्क बनाया। अब तो यह भी सुनने में आ रहा है कि लोग जल्द ही 4 जी नेटवर्क का इस्तेमाल भी कर सकेंगे। इस सबसे परे एक और खबर यह आ रही है कि लोगों को दूरसंचार क्षेत्र में और भी सहूलियतें मुहैया कराने के लिए कुछ कंपनियां 5 जी नेटवर्क तक को लाने में जुटी हैं।

खबर यह है कि यूरोपीय आयोग व दक्षिण कोरियाई सरकार के बीच एक डील की गई है जिसके अंतर्गत दोनों आयोग मिलकर 5 जी नेटवर्क को लोगों के बीच लाने की कोशिश में लगे हैं। इस संदर्भ में हाल ही में दक्षिणी कोरिया के सियोल शहर में एक अनुबंध भी साइन किया गया है।अब यूरोप व कोरिया मिलकर 5 जी नेटवर्क से संबंधित शोध में जुटे हैं व साथ ही हार्मनाइज्ड रेडियो स्पेक्ट्रम व वैश्रि्वक 5 जी मानकों की मदद से इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने में लगे हैं। दोनों आयोगों की मेहनत को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमें वर्ष 2015 के अंत तक 5 जी से संबंधित कुछ तथ्यों की प्राप्ति हो सकती है। फिलहाल इस प्रोजेक्ट से जुड़ी टीम की सबसे पहली चुनौती है इस साल के अंत तक एक सर्वश्रेष्ठ टाइम टेबल बनाना जिसके फलस्वरूप काम को तेजी से किया जा सके।

Related Posts:

  • जी हां, अब जल्द ही आ सकता है 5 जी नेटवर्क दिनेश माहेश्वरीकोटा। दुनिया के कोने-कोने में लोगों को दूरसंचार के जरिए जोड़े रखने के लिए विभिन्न कंपनियों ने पहले 2जी, फिर 3जी नेटवर्क बनाया। अब तो यह भी सुनने में आ रहा है कि लोग जल्द ही 4 जी नेटवर्क का इस्तेमाल भी कर सकें… Read More

0 comments:

Post a Comment