Tuesday, June 10, 2014

अब कलाई में पहन सकेंगे क्रेडिट कार्ड

अब लोगों को अपना क्रेडिट कार्ड खो जाने का डर नहीं सताएगा। शीघ्र ही लोग क्रेडिट कार्ड को कलाई की पट्टी के रूप में पहन सकेंगे। 
लंदन की बहुराष्ट्रीय कंपनी बर्कले ने यह क्रेडिट कार्ड तैयार किया है जो अप्रत्यक्ष रूप से पर्स के रूप में काम करेगा और कैशलेस लेने-देन को बढ़ावा देगा। इसे बी पे बैंड नाम दिया गया है। यह वाटरप्रूफ है और इसे दिन भर पहना जा सकता है।
संचार के लिए इसमें कंप्यूटर चिप और सूक्ष्म एरियल होता है। परंपरागत रूप से प्रयुक्त कार्ड की जगह पर भी इनका प्रयोग किया जा सकता है। इससे खरीददारी तेजी से हो सकेगी क्योंकि इसमें चार अंक वाले पिन का प्रयोग नहीं करना होगा। बर्कलेकार्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वेलेरी सोरानो कीटिंग ने बताया कि कंपनी इस तकनीक को अपनाने के लिए खुदरा व्यापारियों और उपभोक्ताओं के साथ मिलकर काम कर रही है।

0 comments:

Post a Comment