Thursday, June 26, 2014

एटीएम से गार्ड्स हटेंगे, लाइव सीसीटीवी कैमरों से रखी जाएगी नजर

कोटा।   केंद्र सरकार एटीएम पर सुरक्षा की नई व्यवस्था करने जा रही है। देशभर के 1.62 लाख एटीएम में से 50 हजार से अधिक पर चौबीस घंटे सुरक्षागार्ड नियुक्त करने के बजाए लाइव सीसीटीवी कैमरें से निगरानी की जाएगी। रिजर्ब बैंक से मिले निर्देशों के बाद कई बैंकों ने ऑफसाइट सर्विलांस के लिए टेंडर बुलवाए हैं। बैंकों की नजर में यह तरीका कम खर्चीला साबित हो सकता है। हालांकि बैंडबिड्थ की अनुपलब्धता परेशानी का कारण हो सकती है।
ऐसे काम करेगा सिस्टम
एटीएम में जब भी नियत संख्या से अधिक लोग होंगे, तो कंट्रोल रूम में अलार्म बज जाएगा। मशीन से छेड़खानी करने पर भी ऐसा ही होगा। इसका मासिक खर्च 4500 रुपए से 9000 रुपए होगी।
कंट्रोल रूप में बैंक की अपनी टीम तैयार रहेगी, जो अलार्म बजने पर तुरंत ही मोटरसाइकिल से मौके पर पहुंचेगी।

0 comments:

Post a Comment