अगर आपको अक्सर पर्स, फोन या दूसरे जरूरी सामान भूलने का आदत है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। तकनीकी वैज्ञानिकों ने कार में फिट होने वाला एक ऐसा गैजेट तैयार किया है जो जरूरी सामान भूलने पर आपको इस बारे में सूचित करेगा। ब्रिंगर नाम के इस गैजेट को कार में कहीं भी फिट किया जा सकेगा। आपके कार में घुसते ही यह ब्लूटूथ तकनीक से कार में मौजूद सभी चीजों को स्कैन करेगा और जो जरूरी चीजें मौजूद नहीं हैं, उनकी सूचना देगा।
यह गैजेट एक ब्रिंगटैग से जुड़ा है। यह टैग ब्रिंगर द्वारा भेजे ब्लूटूथ सिग्नल को पकड़ लेता है। यह लैपटॉप, किताब, बैग जैसी सभी चीजों को स्कैन कर लेता है। ब्रिंगर गूगल ग्लास के साथ भी काम करता है और जो जरूरी सामान कार में मौजूद नहीं होता है उसकी एक सूची इसकी स्क्रीन पर भेज देता है। इस समय यह गैजेट सिर्फ कार में काम करने के लिए बनाया गया है। लेकिन वैज्ञानिक इसे अपडेट करने में लगे हैं ताकि किसी भी तरह के वाहन में इसका इस्तेमाल किया जा सके। ब्रिंगर की कीमत 29 डॉलर (करीब 1790 रुपये) और ब्रिंगटैग की कीमत 19 डॉलर (करीब 1176 रुपये) रखी गई है।
यह गैजेट एक ब्रिंगटैग से जुड़ा है। यह टैग ब्रिंगर द्वारा भेजे ब्लूटूथ सिग्नल को पकड़ लेता है। यह लैपटॉप, किताब, बैग जैसी सभी चीजों को स्कैन कर लेता है। ब्रिंगर गूगल ग्लास के साथ भी काम करता है और जो जरूरी सामान कार में मौजूद नहीं होता है उसकी एक सूची इसकी स्क्रीन पर भेज देता है। इस समय यह गैजेट सिर्फ कार में काम करने के लिए बनाया गया है। लेकिन वैज्ञानिक इसे अपडेट करने में लगे हैं ताकि किसी भी तरह के वाहन में इसका इस्तेमाल किया जा सके। ब्रिंगर की कीमत 29 डॉलर (करीब 1790 रुपये) और ब्रिंगटैग की कीमत 19 डॉलर (करीब 1176 रुपये) रखी गई है।
0 comments:
Post a Comment