Friday, June 20, 2014

फेसबुक का नया फोटो, विडियो शेयरिंग एप स्लिंगशॉट

 फेसबुक ने स्मार्टफोन के लिए फोटो, विडियो शेयर के लिए एक नया एप स्लिंगशॉट लांच किया है। इस एप के जरिए शेयर की गई चीजें अपने आप डिलीट हो जाएंगी। इसके लिए आपको फेसबुक अकाउंट की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। यह काफी हद तक स्नैपचैट एप जैसा है। स्नैपचैट ने पिछले महीने विडियो और टेक्स्ट चैट का ऑप्शन जोड़ा है।
स्लिंगशॉट पर आप अपने मोबाइल नंबर से साइन-अप करके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद लोगों से या फेसबुक फ्रेंड्स को खोजकर जुड़ सकते हैं। स्लिंगशॉट के जरिए भेजी गई तस्वीरें देखने के तुरंत बाद डिलीट हो जाएंगी। यह यूजर की प्राइवेसी को और स्ट्रांग बनाएगा। व्हाट्सएप की तरह आपके मोबाइल में मौजूद कांटेक्ट्स इसमें अपने आप जुड़ जाएंगे।
व्‍हाट्सएप की तरह मोबाइल नंबर के साथ काम करेगा
बशर्ते कि आपके कॉन्टेक्ट्स ने भी स्लिंगशॉट डाउनलोड कर रखा हो। इस एप के लिए आपको फेसबुक अकाउंट की जरूरत नहीं है। व्हाट्सएप की तरह यह मोबाइल नंबर के साथ काम करेगा। फेसबुक का यह एप ऐसे समय में आया है, जब मोबाइल मैसेजिंग सर्विस जोर पकड़ रही है और यह फेसबुक यूजर्स की संख्या को प्रभावित कर रही है। इसलिए फेसबुक नए एप डेवलप कर रहा है। इस एप को एंड्रायड और आईओएस पर लांच किया गया है। फिलहाल इसे केवल अमेरिकी लोग इस्तेमाल कर सकते हैं, उम्मीद है कि जल्द ही इसे दुनिया के बाकी देशों के यूजर्स को भी उपलब्ध कराया जाएगा।
-

Related Posts:

  • बिना डाटा खर्च किए यूज करें हाई स्पीड इंटरनेट कोटा। इंटरनेट से कनेक्‍टेड रहना आज के युवाओं का खास शगल है। स्मार्टफोन में इंटरनेट आसानी से सर्फ किया जा सकता है। इसके लिए यूजर आप वाई-फाई, 3जी या फिर डाटा कार्ड और 4जी का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यदि आपको बिना किसी इ… Read More
  • ईमेल में डालें फेस डिटेक्‍शन पासवर्ड, चेहरा बन जाएगा पासवर्ड कोटा। शारीरिक चिन्हों या आंखों की पुतलियों द्वारा व्यक्ति की पहचान करने की प्रक्रिया (बायोमेट्रिक) में अब एक नई कड़ी जुड़ गई है। अब तक तो आप फेस डिटेक्शन तकनीक से आईफोन या एंड्रॉयड को अनलॉक कर सकते थे, लेकिन अब एक ऐसा नया … Read More
  • स्मार्ट जूता, जो बनाता है बिजली कोटा। अब आप चलते चलते बिजली भी पैदा कर सकते हैं। जी हां, जर्मनी के शोधकर्ताओं ने यह मुमकिन कर दिखाया है। विज्ञान पत्रिका 'स्मार्ट मटीरियल्स एंज स्ट्रक्चर्स' के मुताबिक़, जूते के आकार का एक उपकरण विकसित कर लिया गया है, जिसे… Read More
  • जब चोरी हो गया हो MOBILE या फिर गुम जाए कोटा। हर किसी के लिए अपना मोबाइल फोन खास होता है चाहे वह सस्ता हो या फिर महंगा। जब किसी का मोबाइल खो जाता है तो उसे कई बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं, जो शायद मोबाइल की कीमत से कहीं ज्यादा भारी पड़ती है। लेकिन, घबराइये नह… Read More
  • आईटी सेक्टर में सबसे ज्यादा सैलरी कोटा। प्रफेशनल करियर में सबके लिए सबसे अहम होता है, मनपसंद काम और बेहतर सैलरी। सैलरी के लिहाज से देश का आईटी क्षेत्र सबसे आकर्षक है। एक रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक सैलरी आईटी सेक्टर में मिलती है और सबसे कम एजुकेशन सेक्टर म… Read More

0 comments:

Post a Comment