कोटा। लग्जरी कारों की कीमत अब कम होती जा रही है। कई कार कंपनियों ने हाल में लग्जरी गाड़ियों को भारत में ही असेंबल करने का फैसला किया है। वे भारत से इंजन और कार के दूसरे जरूरी पार्ट्स तैयार कर रही हैं। पिछले एक-दो महीन में लग्जरी कारों की कीमत में 10 लाख से 30 लाख रुपए तक की कमी आई है।
जगुआर एक्सजे
टाटा के मालिकाना हक वाली जगुआर की कार एक्सजे सेडान की कीमत 25 लाख कम हो चुकी है, जिसके चलते इस कार की कीमत 91 लाख रह गई है।पुणे प्लांट में असेंबलिंग और एक ही प्लेटफॉर्म पर एक से ज्यादा गाड़ियां बनाने के चलते जगुआर दाम कम कर पाई है। विदेश से बनी-बनाई गाड़ी इंपोर्ट करने पर 100 फीसदी और उससे अधिक कर चुकाना होता है। वहीं स्थानीय असेंबल्ड कार पर सिर्फ 30 फीसदी ही कर देना होता है।
मर्सिडीज एस क्लास
मर्सिडीज एस क्लास 500 भारतीय बाजार 1.35 करोड़ (एक्स-शोरूम पुणे) में मिल रही है, जो पहले से 30 लाख रुपए सस्ती है। मर्सिडीज एस क्लास 500 के अलावा जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने अब अपनी सबसे लग्जरी कार एस-क्लास का भारत में उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी पुणे के चाकन स्थित प्लांट से एस-क्लॉस बॉडी का पहली बार उत्पादन कर रही है। कंपनी ने डीजल वेरिएंट में एस-क्लास 350 सीडीआई को लांच किया है, जिसकी कीमत 1.07 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पुणे) रखी गई है। कंपनी चाकन स्थित प्लांट की उत्पादन क्षमता भी बढ़ा रही है, जो साल 2014 के अंत तक मौजूदा 10,000 कारों से बढ़कर 20,000 तक हो जाएगी।
बीएमडब्ल्यू एक्स5
एसयूवी थर्ड जेनरेशन बीएमडब्ल्यू एक्स5 को भारत में 70.90 लाख में लॉन्च किया गया था, इसका नया मॉडल करीब 10 लाख रुपए सस्ता पड़ रहा है। बीएमडब्ल्यू एक्स5 को भारत में ही असेंबल किया गया है। बीएमडब्ल्यू एक्स5 का कार के पुराने वर्जन को देश में आयात किया जाता था। नई एक्स5 मौजूदा वर्जन से ज्यादा हल्की और बड़ी है। कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियर का इस्तेमाल किया गया है जो 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार मात्र 6.9 सेकेंड में पकड़कर सकती है। कार की टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रतिघंटा है। बीएमडब्ल्यू एक्स5 3.0 लीटर 6 सिलेंडर ट्विन टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 262पीएस का पावर और 560एनएम का टार्क देने में समक्ष है। एक्स5 में ड्राइव डायनैमिक कंट्रोल स्विच का इस्तेमाल किया गया है जिससे ड्राइवर को सुविधाजनक ड्राइविंग करने का आनंद आता है।
जगुआर एक्सजे
टाटा के मालिकाना हक वाली जगुआर की कार एक्सजे सेडान की कीमत 25 लाख कम हो चुकी है, जिसके चलते इस कार की कीमत 91 लाख रह गई है।पुणे प्लांट में असेंबलिंग और एक ही प्लेटफॉर्म पर एक से ज्यादा गाड़ियां बनाने के चलते जगुआर दाम कम कर पाई है। विदेश से बनी-बनाई गाड़ी इंपोर्ट करने पर 100 फीसदी और उससे अधिक कर चुकाना होता है। वहीं स्थानीय असेंबल्ड कार पर सिर्फ 30 फीसदी ही कर देना होता है।
मर्सिडीज एस क्लास
मर्सिडीज एस क्लास 500 भारतीय बाजार 1.35 करोड़ (एक्स-शोरूम पुणे) में मिल रही है, जो पहले से 30 लाख रुपए सस्ती है। मर्सिडीज एस क्लास 500 के अलावा जर्मनी की कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने अब अपनी सबसे लग्जरी कार एस-क्लास का भारत में उत्पादन शुरू कर दिया है। कंपनी पुणे के चाकन स्थित प्लांट से एस-क्लॉस बॉडी का पहली बार उत्पादन कर रही है। कंपनी ने डीजल वेरिएंट में एस-क्लास 350 सीडीआई को लांच किया है, जिसकी कीमत 1.07 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पुणे) रखी गई है। कंपनी चाकन स्थित प्लांट की उत्पादन क्षमता भी बढ़ा रही है, जो साल 2014 के अंत तक मौजूदा 10,000 कारों से बढ़कर 20,000 तक हो जाएगी।
बीएमडब्ल्यू एक्स5
एसयूवी थर्ड जेनरेशन बीएमडब्ल्यू एक्स5 को भारत में 70.90 लाख में लॉन्च किया गया था, इसका नया मॉडल करीब 10 लाख रुपए सस्ता पड़ रहा है। बीएमडब्ल्यू एक्स5 को भारत में ही असेंबल किया गया है। बीएमडब्ल्यू एक्स5 का कार के पुराने वर्जन को देश में आयात किया जाता था। नई एक्स5 मौजूदा वर्जन से ज्यादा हल्की और बड़ी है। कार में 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियर का इस्तेमाल किया गया है जो 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार मात्र 6.9 सेकेंड में पकड़कर सकती है। कार की टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रतिघंटा है। बीएमडब्ल्यू एक्स5 3.0 लीटर 6 सिलेंडर ट्विन टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है जो 262पीएस का पावर और 560एनएम का टार्क देने में समक्ष है। एक्स5 में ड्राइव डायनैमिक कंट्रोल स्विच का इस्तेमाल किया गया है जिससे ड्राइवर को सुविधाजनक ड्राइविंग करने का आनंद आता है।
0 comments:
Post a Comment