Thursday, June 5, 2014

हिन्दुस्तान आगरा में बंद लिफाफे में बंटा काला पैसा

आगरा हिन्दुस्तान से सनसनीखेज खबर हैै। लोकसभा चुनाव के दौरान अखबार ने पेड न्यूज के रूप में जमकर काली कमाई की। इसमें बडे पदों पर बैठे लोगों ने खूब मलाई मारी। रिपोर्टर और डेस्क के लोग इसका भांडा न फोड दें इसकी रोकथाम के लिए यहां के एक अधिकारी ने उनको भी काले धन के बंद लिफाफे पकडा दिए। अधिकारी ने बीते सप्ताह के आखिरी दिन संपादकीय टीम के प्रत्येक व्यक्ति को एक -एक कर अपने केबिन में बुलाया।
उनको इस चेतावनी के साथ लिफाफा दिया कि किसी को इसकी भनक न लग जाए। अपने खास साथी से भी लिफाफे में बंद एमाउंट का जिक्र न करें। जिस अखबार में एक रूपया भी किसी को दिया जाता है तो वह खाते में आता है अथवा चेक पकडया जाता है उस अखबार में नोटों से भरा लिफाफा पाकर हिन्दुस्तान के पत्रकार उस समय तो झूमने लगे लेकिन अब उनको जैसे जैसे पता चल रहा है कि उनको कम और दूसरों को अधिक मिला है तो उनका मूड आफ है। अधिकारी ने अपने चहेतों को तो 25 -25 हजार रूपये के लिफाफे पकडाए और जो उसकी आंख की किरकरी हैं उनको केवल पांच-पांच के। कुछ लोगों को दस-दस हजार के लिफाफे मिले हैं। अब जिनको कम पैसे मिले हैं वह तो अधिकारी को गाली नहीं देंगे तो क्या देंगे।

आगरा से एक पत्रकार की रिपोर्ट

0 comments:

Post a Comment