Wednesday, June 4, 2014

तुम मुझे क्या निकालोगे ............!

एक तुम मुझे क्या निकालोगे हम लोग ही तुम्मे छोड़कर जा रहे हैं। बांड भरवाने के विरोध में पानीपत के कर्मचारियों ने प्रबंधन के मुंह पर कुछ ऐसे ही कहकर थूक दिया। एक सूत्र ने बताया कि प्रबंधन के लोग बांड भरवाने के समय कर्मचारियों से दुर्व्यवहार कर रहे थे इसीलिए इन लोगों ने संस्थान से अपने को अलग कर दिया। जिन लोगों ने संस्थान को अलविदा कहा है कि उसमें पांच साल से डिप्टी न्यूज एडिटर के पद पर तैनात धर्मेंद्र और रोहतक के एचआर प्रभारी और तीन प्रोडक्शन के लोग शामिल है। सूत्र बता रहे हैं कि भास्कर की उलटी पारी पानीपत में शुरू हो गई है। धर्मेंद्र जहां अपनी नई पारी की शुरुआत हरिभूमि के साथ करने जा रहे हैं। वहीं एचआऱ प्रभारी अपने घर हिमाचल चले गए हैं। आपको बता दें क दैनिक भास्कर इस समय अपने कर्मचारियों से एक बांड भरवा रहा है जिसमें लिखा है कि वह मजीठिया की सिफारिशों के तहत वेतन नहीं लेना चाहते। इस बांड के खिलाफ दैनिक भास्कर के सभी यूनिटों में हड़कंप मचा हुआ है। कुछ लोगों ने तो साइन कर दिया है पर ज्यादातर लोग इसके विरोध में उठ खड़े हुए हैं। कुछ लोग कोर्ट की शरण में भी पहुंच गए हैं। इसलिए आने वाले दिनों में भास्कर के कर्मचारी और प्रबंधन कोर्ट के सामने एक दूसरे के विरोध में खड़े होंगे। लेकिन जीत हमेशा से कर्मचारियों की होती आई है और जीत कर्मचारियों की ही होगी।

0 comments:

Post a Comment